शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान शिमला शामलाघाट में जिला स्तरीय कला उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में जिला परियोजना अधिकारी जय देव नेगी ने कला उत्सव का परिचय देते हुए इसके महत्व पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम में इन्दु शर्मा, प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शामलाघाट, ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए कहा कि समग्र शिक्षा द्वारा किये गए इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों की प्रतिभाओं को उचित मंच मिला है। जिला समन्वयक रमेश चौहान के अनुसार 12 ब्लाक के 43 प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। निर्णायक मंडल के सदस्य भावना ठाकुर, पी एन बंसल, अरूण शर्मा, अजय कुमार, गोपाल सिंह व श्री सुदर्शन शर्मा द्वारा प्रस्तुत परिणामों के आधार पर परिणाम घोषित किए गए इन प्रतियोगिताओं के विजेता राज्य स्तरीय कला उत्सव, जो 24.11.22 से कुल्लू में आयोजित किया जा रहा है, में भाग लेंगे।

इस जिला स्तरीय कला उत्सव में लड़कियों की शास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिता में शिक्षा खंड शिमला की अनामिका प्रथम रही । परम्परागत नृत्य प्रतियोगिता में जुब्बल शिक्षा खंड की रिया तथा लड़को में जुब्बल शिक्षा खंड के छात्र मनीष ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । द्वीआयामी चित्रकला में रामपुर शिक्षा खंड के अंकुश तथा लड़कियों में शिमला शिक्षा खंड की क्रिस्टल ठाकुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । त्रिआयामी चित्रकला में लड़कियों में रामपुर शिक्षा खंड की कनिका व लड़कों में आयुष ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। शास्त्रीय संगीत गायन श्रेणी में लड़कियों में शिमला शिक्षा खंड की कनिका गौतम तथा शिक्षा खंड सुन्नी के राजेन्द्र प्रथम रहे। पारम्परिक लोक गायन में शिमला शिक्षा खंड की पूजा जस्ता तथा सुन्नी शिक्षा खंड के रोबिन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। एकल नाटक अभिनय में रोहडू शिक्षा

Previous articleराज्य स्तरीय युवा नेतृत्व शिविर के द्वितीय दिवस की शुरुआत
Next articleGovernor to Inaugurate Three Days Conference in IGMC

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here