राष्ट्रीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला के बीच जिला शिमला में आयोजित राज्य स्तरीय युवा नेतृत्व शिविर के द्वितीय दिवस की शुरुआत प्रभात फेरी से हुई। शिविर में राज्य के 4 जिलों से आए 390 स्वयंसेवी भाग ले रहे शिविर में संचालित  गतिविधियों में प्रार्थना सभा व्यायाम एवं परेड आदि गतिविधियां परेड कमांडर राय सिंह रावत की निगरानी में संपन्न हुई। जिसमें छात्रों को विविध प्रकार के व्यायाम के साथ-साथ परेड की बारीकियों से अवगत करवाया गया। राज्य समन्वयक दिलीप ठाकुर की निगरानी में यह शिविर सफलता के साथ आगे बढ़ रहा है। राज्य के विभिन्न जिलों से आए स्वयंसेवकों ने दूसरे दिन के प्रोजेक्ट कार्य के तहत विद्यालय के परिसर की साफ-सफाई की तथा साथ लगते परिक्षेत्र के मार्ग व नालियों की भी सफाई के साथ-साथ झाड़ियों को उखाड़कर परीक्षेत्र को साफ व सुंदर बनाने में अहम भूमिका निभाई।

शिविर में भाग ले रहे स्वयंसेवी पूरी लगन निष्ठा एवं अनुशासन के साथ समस्त गतिविधियों में भाग लिया। द्वितीय दिवस के बौद्धिक सत्र में दिलीप ठाकुर, एनएसएस, राज्य समन्वयक व अजय वशिष्ट प्रधानाचार्य राष्ट्रीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटखाई एवं राज्य स्तरीय शिक्षक ने बतौर स्त्रोत व्यक्ति के रूप में अपनी उपस्थिति दी। दिलीप ठाकुर ने स्वयंसेवकों को एनएसएस पर विस्तृत परिचय दिया तथा संबोधन के माध्यम से छात्रों को मार्ग प्रदर्शित किया व युवाओं के अंदर नेतृत्व की भावना को जागरूक करने पर बल दिया। अंत में प्रधानाचार्य लोकेश नेगी जी ने स्त्रोत व्यक्तियों व कार्यक्रम में उपस्थित सभी सज्जनों वृद्धि जीबी का धन्यवाद किया।  द्वितीय दिवस के सांस्कृतिक कार्यक्रम में बबीता तगड़ाइक नगर पालिका अध्यक्षा बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की जिनके स्वागत में विविध प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए मुख्य अतिथि महोदय ने छात्रों के द्वारा प्रस्तुत किए गए कार्यक्रमों की सराहना की तथा शिविर के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं प्रदान की।

Previous articleBedeian Alumni Catch-up, Mash-up at St Bede’s College
Next articleजिला स्तरीय कला उत्सव का सफल आयोजन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here