जुब्बल, हिमाचल प्रदेश: आज, शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने जुब्बल उपमंडल में 80 लाख रुपये की लागत से निर्मित होने वाले राजकीय उच्च विद्यालय भवन का शिलान्यास किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि जुब्बल नावर कोटखाई विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा के क्षेत्र में विस्तार का काम किया जाएगा और छात्रों को उच्च शिक्षा की सुविधा मिलेगी।
राजकीय प्राथमिक पाठशाला का लोकार्पण
इसके अलावा, शिक्षा मंत्री ने शुराचली क्षेत्र में राजकीय प्राथमिक पाठशाला तूरन के 25 लाख रुपये की लागत से निर्मित भवन का लोकार्पण भी किया। उन्होंने ग्राम पंचायत राविन में अपने संबोधन में बताया कि जुब्बल नावर कोटखाई क्षेत्र में संतुलित विकास करने के लिए विभिन्न विकास कार्यों को अमलीजामा किया जाएगा।
मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना का उल्लेख
शिक्षा मंत्री ने इस मौके पर बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार ने निर्धन और शोषित वर्ग के विद्यार्थियों के लिए मुख्यमंत्री विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना की घोषणा की है। इसके अंतर्गत, ऋण की उपलब्धता प्रदान की जाएगी जिसमें विद्यार्थियों को एक प्रतिशत ब्याज पर ऋण मिलेगा। इससे किसी भी निर्धन विद्यार्थी को शिक्षा की सुविधा से वंचित नहीं रहेगी।
अन्य विकास कार्यों का उल्लेख
शिक्षा मंत्री ने धार से खार संपर्क मार्ग का भी उद्घाटन किया, जो इस क्षेत्र में महत्वपूर्ण यातायाती जरूरतों को पूरा करेगा। उन्होंने कहा कि व्यापारियों और किसानों को भी सहायता प्रदान की जाएगी ताकि उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके। हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा प्रदर्शन की गई प्रगतिशीलता और विकास कार्यों के मद्देनजर, अनुदान पर कृषि और कीटनाशक वितरण योजनाएं भी आयोजित की जा रही हैं।
Himachal Pradesh Achieves 100% Household Tap Water Connection Target