राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 25 मई, 2015 शिमला
डी पी एस में जुनियर क्लासिज की एनुवल स्पोर्ट्स मीट; विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताएं आयोजित; फास्ट वॉकिंग में यशस्वी, फ्लैट रेस में पार्थ विजयी
दयानंद पब्लिक स्कूल में जुनियर क्लासिज की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस वार्षिक स्पोर्ट्स मीट में स्कूल के नर्सरी से लेकर पहली कक्षा तक के छात्रों ने भाग लिया। डीपीएस में जुनियर कक्षाओं के लिए आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इनमें फास्ट वॉकिंग, फ्लैट रेस, कॉनसेप्ट बेस्ड, हॉपिंग, स्वेटर रेस, टाई दी लैसिज, म्युजिक चेयर, हैंकी रेस, बलुन रेस, फ्रोग रेस, और लेमन एंड स्पून रेस का भी आयोजन किया गया।
दयानंद पब्लिक स्कूल के सभी छोटी क्लासिज के छात्रों ने बड़े ही उत्साह से इन प्रतियोगिताओं में भाग लिया। इन प्रतियोगिताओं में विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया। वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं में नर्सरी से फास्ट वॉकिंग गर्ल्स यशस्वी, फ्लैट रेस (ब्यॉज) में पार्थ, कॉन्सेप्ट बेस्ड गर्ल रशिता और हॉपिंग (ब्यॉज) में सक्षम विजयी रहा। केजी कक्षा के लिए करवाई गई प्रतियोगिताओं में फ्लैट रेस में राघव, स्वेटर रेस में ऑनिक, टाई दी लैसिज में युनिक, म्युजिकल चेयर में अर्मित, हैंकी रेस सुर्यांश और हॉपिंग रेस में तपस्या विजयी रही। इसी कड़ी में करवाई गई अन्य प्रतियोगिताओं में पहली कक्षा के लिए बेलुन रेस में भौमिक, फ्रोग रेस में मयंक और लेमन एड स्पून रेस में किर्तिका विजयी रही।
इस स्पोर्ट्स मीट में स्कूली बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावकों ने भी बच्चों के प्रदर्शन को देखा। अभिभावकों ने स्कूल द्वारा छात्रों के स्पूर्ण व्यक्तित्व के विकास के लिए आयोजित करवाई गई। इस स्पोर्ट्स मीट की सराहना भी की। इस अवसर पर स्कूल के प्रिंसीपल ने बताया कि बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास में खेलकूद का बेहद महत्वपूर्ण स्थान है। इसे बच्चों का स्र्वांगिण विकास होता है। इसलिए पढ़ाई के साथ समय-समय पर स्कूल में खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाना चाहिए।