राजेश शर्मा, कीक्ली रिपोर्टर, 25 मई, 2015 शिमला
डी ए वी स्कूलों के अध्यापकों द्वारा शनिवार को डी ए वी पब्लिक स्कूल लक्कड़ बाजार शिमला में एच पी जोन-1 की केयरिंग एंड शेयरिंग पर कार्यशाला आयोजित की गई। इस कार्यशाला में 15 डी ए वी स्कूलों के इंग्लिश, मैथ, फिजिक्स, केमेस्ट्री, बायोलॉजी, इकोनोमिक्स, ज्योग्राफी, एकाउंट्स और बीएसटी, आईपी व फिजिक्ल, एजुकेशन के 150 अध्यापकों ने भाग लिया। इस दौरान एकेडमिक कंसलट सीबीएसई आरपी शर्मा व रिर्सोस पर्सन फॉर मैथ मदन लाल अग्रवाल ने उपस्थित सभी अध्यापकों का मार्गदर्शन किया। पी सोफत व विभिन्न डीएवी स्कूलों के प्रधानाचार्य भी इस अवसर पर शामिल रहे। पी सोफट द्वारा कार्यशाला का शुभारंभ दीप प्रज्जवलित करके किया गया।
स्कूल की प्रधानाचार्य कामना बेरी ने बताया कि इस तरह की कार्यशाला का आयोजन अध्यापकों की कार्यक्षमता व विषय की गुणवता को बढ़ाने के लिए किया जाता है। उन्होंने बताया कि डीएवी स्कूलों का परीक्षा परिणाम व क्यूपीआई सदैव ही अच्छा रहा है व भविष्य में भी अच्छे परिणामों के लिए इस प्रकार की कार्यशालाओं का आयोजन किया जाता रहेगा। इस कार्यशाला में सीबीएसई से आए रिसोर्स पर्सन, प्रधानाचार्यों व विभिन्न अध्यापकों ने इस कार्यशाला में विशेष रूचि दिखाते हुए बढ़-चढ़ कर भाग लिया और एक दूसरे के साथ अपने विचार सांझा किए।