Keekli Reporter, 20th May, 2015, Shimla

उपायुक्त शिमला, श्री दिनेश मल्होत्रा ने आज यहां रिज मैदान पर प्रैस क्लब ऑफ शिमला द्वारा आर्ट ऑफ लिविंग संस्था के सहयोग से आयोजित रक्तदान शिविर का शुभारम्भ किया । इस अवसर पर श्री दिनेश मल्होत्रा ने प्रैस क्लब द्वारा रक्तदान शिविर के आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि प्रैस क्लब के सदस्य पत्रकारिता के माध्यम से समाज के विकास में अपने योगदान के साथ साथ, मानव सेवा के लिए रक्तदान शिविरों में नियमित रूप से रक्तदान कर अपने दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं ।

उन्होंने कहा कि 18 से 60 वर्ष आयु वर्ग का कोई भी स्वस्थ व्यक्ति एक वर्ष में चार बार रक्तदान कर सकता है। रक्तदान से शरीर में रक्त बनने की प्रक्रिया में तीव्रता आती है । रक्तदान कर मानव एवं समुदाय की सेवा करने से आत्म संतुष्टि प्राप्त होती है। इसके पश्चात श्री दिनेश मल्होत्रा  ने प्रैस क्लब परिसर में कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा प्रैस क्लबों के निर्माण के लिए बजट में विशेष प्रावधान किया गया है। शिमला जिला में भी विभिन्न प्रैस क्लबों में और सुविधाएं प्रदान करने के लिए आर्थिक सहायता और कम्पयूट्र आदि प्रदान किए जा रहे हैं।

इससे पूर्व प्रैस क्लब ऑफ शिमला के अध्यक्ष श्री ज्ञान ठाकुर ने उपायुक्त का स्वागत किया और उन्हें क्लब की गतिविधियों से अवगत करवाया । रक्तदान शिविर में विभिन्न लोगों ने भारी संख्या में रक्तदान किया ।

इस अवसर पर प्रैस क्लब के उपाध्यक्ष श्री राकेश शर्मा, श्री देवेन्द्र वर्मा, कोषाध्यक्ष श्री शकील कुरैशी, कार्यकारिणी सदस्य श्री पंकज राक्टा, पूर्व अध्यक्ष श्री धन्नंजय शर्मा, पूर्व महासचिव श्री शशि कांत शर्मा, पूर्व कार्यकारिणी सदस्य डॉ एम पी एस राणा, क्लब के सदस्य श्री संजीव शर्मा, श्री साहिल शर्मा, श्री यादवेन्द्र शर्मा, श्री मोहित प्रेम शर्मा, श्री पराक्रम चंद, श्री विकास शर्मा, श्री कल्याण प्रीमटा, श्री अमित कंवर, श्री सुभाष शर्मा, श्री राजेन्द्र काली, श्री देव, आर्ट ऑफ लिविंग संस्था की राज्य मीडिया समन्वयक श्रीमती तृप्ता शर्मा, उप समन्वयक श्री जीत राम, श्री राजेश कुमार, प्रिंट और इलेक्ट्निक मीडिया के संवाददाता, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी, विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधि और गणमान्य लोग उपस्थित थे।

[mudslide:picasa,0,[email protected],6151233026237618513]

Previous articleJunior Sports Meet held at Dayanand Public School
Next articleVegetables Bash Party for Tiny Tots of Sri Guru Harkrishan Public School

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here