शेमरोक रोज़ेस स्कूल में रक्षाबंधन बड़े धूमधाम के साथ मनाया। स्कूल की प्रधानाचार्य प्रीति चट्टानी ने बच्चों को कहा कि रक्षाबंधन हिंदुओं का महत्वपूर्ण पर्व है जो भारत के कई हिस्सों में मनाया जाता है। भारत के अलावा भी विश्व भर में जहां पर हिंदू धर्म के लोग रहते हैं, वहां इस पर्व को भाई-बहनों के बीच मनाया जाता है। इस त्यौहार का आध्यात्मिक महत्व के साथ साथ ऐतिहासिक महत्व भी है। प्रीति चट्टानी ने कहा भाई, बहन का यह त्यौहार प्रतिवर्ष मनाया जाता है जिसे हिंदू पंचांग के अनुसार श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाता है जो कि ज्यादातर अंग्रेजी पंचांग के अनुसार अगस्त माह में आता है। रक्षाबंधन भाई बहनों के बीच। बनाए जाने वाला पर्व है। इस दिन बहन अपने भाइयों को रक्षा धागा बनती है और भाई अपनी बहनों को जीवन भर उनकी रक्षा करने का वचन देते हैं। इस त्यौहार के दिन सभी भाई-बहन एक साथ भगवान की पूजा आदि करके आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। वही शेमरोक रोज स्कूल के बच्चों ने रक्षाबंधन बड़े धूमधाम के साथ मनाया और छोटे नन्हे बच्चों ने राखी बांधकर यह पर्व मनाया।

Previous articleDr Jitendra Singh Shares India’s Roadmap for Climate Protection
Next articleआजादी — आजादी के अमृत महोत्सव पर विशेष

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here