बाल विकास परियोजना अधिकारी मशोबरा स्थित टूटू के सौजन्य से आज दिनांक 02.02.2023 को बेटी बचाओ बेटी पढाओ के अर्न्तगत मशोबरा मे खण्ड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसमे जिला कार्यक्रम अधिकारी ममता पॅाल मुख्य अतिथि के तौर पर उपस्थित रही। जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती ममता पॅाल द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढाओ विषय पर जानकारी प्रदान की गई व इसके अर्न्तगत किए जा रहे कार्यक्रमो द्वारा बेटियो को समाज मे सुरक्षा व समान स्थान देने हेतू सभी लोगो को जागरूक करने का आग्रह किया। इस कार्यशाला मे आशा कार्यकर्ता/स्वास्थ्य कार्यकर्ता व आंगनबाडी कार्यकर्ता प्रतिभागी रही जिन्हे इस कार्यशाला मे विभिन्न विषय पर जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर डा0 नैन्सी गौतम ने पूर्व गर्भाधान एंव प्रसव पूर्व निदान तकनीक ;च्ब्-च्छक्ज् ंबजद्ध के बारे मे विस्तृत व महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। भागचन्द अवबंजम द्वारा पोक्सो एक्ट के अर्न्तगत विभिन्न एक्ट व महिलाओ से सम्बन्धित कानूनो के बारे मे प्रतिभागियो को जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त व्दम ैजवच ब्मदजतम मशोबरा से ब्मदजतम ।कउपदेजतंजवत सुश्री भावना द्वारा व्दम ैजवच क्या है व जरूरतमंद महिलाए किस प्रकार इसका लाभ उठा सकती है के बारे विस्तृत जानकारी प्रदान की कार्यशाला के अन्त मे बाल विकास परियोजना अधिकारी मशोबरा स्थित टूटू श्रीमती रूपा रानी द्वारा उपस्तिथ सभी लोगो का धन्यवाद किया गया तथा बेटी बचाओ बेटी पढाओ व च्ब्-च्छक्ज् ंबज के बारे मे जानकारी प्रदान की गई ।

Previous article‘वो दिन योजना’ के तहत एक दिवसीय शिविर का आयोजन
Next articleCM Asks MLA Association To Work With Dedication

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here