शत-प्रतिशत मतदान हो इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशानुसार आज विधानसभा क्षेत्र 63-शिमला शहरी की स्वीप टीम ने लौरेटो पब्लिक स्कूल भराड़ी व राजकीय छात्र आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लाल पानी में कार्यक्रम किया। शहर के सभी महाविद्यालयों एवं विद्यालयों में निर्वाचन साक्षरता क्लब का गठन कर निर्वाचन जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। 63-शिमला शहरी निर्वाचन क्षेत्र के लिए नियुक्त स्वीप नोडल अधिकारी परम देव शर्मा व डॉ सुरेश कुमार ने लॉरेटो पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल भराड़ी तथा राजकीय छात्र आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लालपानी में निर्वाचन साक्षरता क्लब के सदस्यों व विद्यार्थियों को कार्यक्रम की आवश्यकता और महत्व के विषय में विस्तृत जानकारी दी।

प्रत्येक पात्र युवा मतदाता को सूची में सम्मिलित करने के साथ-साथ लोकतंत्र की मजबूती के लिए जन-जन की भागीदारी सुनिश्चित करना ही कार्यक्रम का ध्येय है। विद्यार्थियों को लोकतांत्रिक मूल्यों के संरक्षण, संवर्धन एवं शत-प्रतिशत मतदान की शपथ दिलाई गई, जिसमें दोनों विद्यालयों के लगभग 900 विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम में लॉरेटो पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ. मीरा सिंह, डॉ. कमलजीत कौर, किरण धर्माणी, लालपानी विद्यालय के अशोक शर्मा, हेमलता ठाकुर, डॉ. सुषमा कुमारी, हेमंती, सीमा ठाकुर व अनीमा शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Previous articleAbhivyakti — A Visual Art Exhibition by Students of JLN Govt College of Fine Arts
Next article62-कसुम्पटी निर्वाचन क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान जारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here