लवी मेला समिति के अध्यक्ष एवं उपायुक्त अनुपम कश्यप ने जानकारी दी कि 11 से 14 नवम्बर, 2025 तक आयोजित होने वाले लवी मेले, रामपुर की सांस्कृतिक संध्याओं में प्रस्तुति देने के इच्छुक कलाकार 5 नवम्बर, 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आवेदकों को अपने ऑडिशन का एक मिनट से कम अवधि का वीडियो तैयार कर जिला लोक सम्पर्क अधिकारी (डीपीआरओ) शिमला और जिला भाषा अधिकारी (डीएलओ) शिमला को ईमेल के माध्यम से भेजना होगा। वीडियो dproshimlapr@gmail.com और dloshimla.hp@gmail.com पर भेजे जा सकते हैं।
वीडियो बनाते समय कलाकारों को इसकी गुणवत्ता (ऑडियो सहित) पर विशेष ध्यान देना होगा और इसमें किसी प्रकार के इफेक्ट या एडिटिंग का प्रयोग नहीं किया जाना चाहिए। वीडियो पर्याप्त रोशनी में बनाया जाए ताकि आवेदक का चेहरा स्पष्ट रूप से दिखाई दे। आवेदन के साथ आवेदक को अपना पूरा नाम, पता, मोबाइल नंबर तथा चुनी गई विधा (गायन/वादन/नृत्य) की पूरी जानकारी भी अनिवार्य रूप से साझा करनी होगी।




