On the recommendation of the Secretary HP Public Service Commission Shimla-2 vide letter No.4-3/2020-PSC(R-III)-Vol-1 dated 08.09.2021, the following selected candidates are hereby appointed asLecturer(School-New) in History subject purely on contract basis on consolidated amount Rs 14500/- per month+any enhancement given by the Government from time to time . The appointee is directed to report for duty in
the respective school of his/her posting as shown against his/her name against vacancy within the prescribed time subject to the acceptance and fulfillment of the following specific terms and conditions provided :-
Lecturers for History Subject Appointed on Contractual Basis
डॉ मामराज पुंडीर ने कहा हिमाचल प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में इतिहास स्कूल प्रवक्ता के 47 पदों को कमीशन के माध्यम से भरने के आदेश जारी कर दिए हैं। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ ने माननीय मुख्यमंत्री आदरणीय जय राम ठाकुर, शिक्षामंत्री श्री गोविंद ठाकुर ओर शिक्षानिदेशक उच्च डॉ अमरजीत शर्मा जी का अध्यापकों के 6 महीने बचाने के लिए आभार व्यक्त किया है। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत उपाध्यक्ष डॉ मामराज पुंडीर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के एक प्रतिनिधिमंडल 13 तारिक को मुख्यमंत्री और शिक्षामंत्री से मिला था और आग्रह किया था कि कमीशन पास अध्यापकों की नियुक्ति सितम्बर में ही की जाए, ताकि इन अध्यापकों को अपना कांटेक्ट पीरियड पूरा होने के बाद 6 महीने का इंतजार न करना पड़े। हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ सरकार का आभार व्यक्त करता है।