November 23, 2025

महान बलिदानी धर्म रक्षक गुरु तेग बहादुर साहिब – डॉ. कमल के. प्यासा

Date:

Share post:

डॉ. कमल के. प्यासा – मण्डी

रास्तों को भी बनवाया। गुरु जी जब असम यात्रा पर थे तो उस समय 1666 ईस्वी में, पटना में पुत्र गोविंद सिंह का जन्म हुआ था। जो कि दसवें या अंतिम सिख गुरु कहलाते हैं।

जिस समय (कश्मीर में) औरंगजेब ने अपनी धर्म परिवर्तन की नीति को बढ़ावा देते हुए, कश्मीरी पंडितों को जबरन मुसलमान बनने संदेश दिल्ली से भेजा तो कुछ कश्मीरी पंडित, आनंदपुर में गुरु तेग बहादुर जी के पास सहायता व सहयोग के लिए पहुंच गए। गुरु तेग बहादुर ने कश्मीरी पंडितों को आश्वासन दे कर वापिस कश्मीर भेज दिया और कह दिया,

“मैं खुद दिल्ली पहुंच कर बादशाह औरंगजेब से बात करता हूं, तुम चिंता मत करो सब ठीक हो जाएगा।”

कश्मीरी पंडितों से हुई उसी आश्वासन की बात को, बाद में औरंगजेब के गुप्तचरों ने, गुप्त ख़बर के रूप में औरंगजेब तक पहुंचा दिया। परिणाम स्वरूप गुरु तेग बहादुर को दिल्ली पहुंचने से पूर्व ही, रास्ते में गिरफ्तार कर लिया गया। और उन्हें बंदी बना कर औरंगजेब के समक्ष पेश किया गया तथा फिर उन्हें धर्म परिवर्तन के लिए कहा जाने लगा। लेकिन गुरु जी ने कहा,

” मैं सिर कटवा सकता हूं, पर केस नहीं।”

गुरु तेग बहादुर का उत्तर सुन कर औरंगजेब बौखला उठा और उसने काजी को फतवा पढ़ने को कह दिया। काजी के फतवा पढ़ने के पश्चात ही, जलालदीन जल्लाद ने उसी समय गुरु तेग बहादुर जी का सिर धड़ से अलग कर दिया। इतना सब कुछ हो जाने पर भी गुरु जी के मुख से उफ तक नहीं निकली थी। यह दुखद घटना दिल्ली के चांदनी चौक के शीश गंज में 11नवंबर, 1675 को हुई बताई जाती है।

दर्द भरी इस घटना के पश्चात गुरु जी की पार्थिव देह का अंतिम दाह संस्कार रकाब गंज में किया गया और उनके शीश को आनंद पुर में दफनाया दिया गया। इस समस्त घटना के पश्चात लोगों में भारी आक्रोश पैदा हो गया था, क्योंकि गुरु जी का बलिदान, निर्भय आचरण, धार्मिक अडिगता व नैतिक उदारता, सबके लिए भारी मिसाल बन चुकी थी, दूसरे औरंगजेब के अत्याचार भी दिन प्रतिदिन बढ़ते ही चले जा रहे थे। परिणाम स्वरूप, अंत में तंग आ कर गुरु गोविंद सिंह को मुगलों के विरुद्ध खड़ा होना पड़ा। सबसे पहले गुरु गोविंद सिंह ने कुछ पहाड़ी राजाओं को अपने साथ मिला कर, उन्हें मुगलों के खिलाफ खड़ा किया और 1687 ईस्वी में अलिफ खान को पहाड़ी राजाओं की सहायता से बुरी तरह से परास्त भी किया। 13 अप्रैल 1699 ईस्वी को दल खालसा की स्थापना करके गुरु गोविंद सिंह ने अपनी शक्ति को ओर भी मजबूत कर लिया और पिता तेग बहादुर की दुखद मृत्यु का बदला मुगलों से समय समय पर लेता रहा।

गुरु तेग बहादुर मानवीय मूल्यों, आदर्शों एवं सिद्धांतों की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने से भी नहीं झिझके और हंसते हंसते सब कुछ झेल गए। इसी लिए उन्हें हिंद की चादर (भारत की ढाल) के नाम से भी जाना जाता है। गुरु जी जात पात, ऊंच नीच, छुआ छूत व छोटे बड़े आदि सभी भेदों से दूर ही रहते थे। उनकी दृष्टि में भेद भाव तो लेश मात्र भी नहीं था। वह एक अच्छे विद्वान, साहित्यकार, सिद्धांतवादी व निडर योद्धा भी थे। उनके द्वारा लिखित 116भजन, 57 श्लोक व 15 रागों में लिखी गुरुवाणी आज भी गुरु ग्रंथ साहिब में पढ़ी जाती है। गुरु जी की याद में 21 – 22 अप्रैल 2022 को 400 वां प्रकाश वर्ष मनाया गया था, जिसमें गुरु जी की याद करते हुए, भारत सरकार द्वारा गुरु जी का सिक्का व टिकट भी जारी किया गया, जो कि हम सब के लिए गर्व की बात है।

अंत में उस गुरु, महान दार्शनिक, क्रांतिकारी व बलिदानी योद्धा को हम सभी देश वासियों की ओर से शत शत नमन।

गुरुपर्व पर विशेष : महान दार्शनिक संत गुरु नानक देव जी – डॉ. कमल के. प्यासा

Daily News Bulletin

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

Tribute to Fallen Heroes on NCC’s 78th Raising Day

The National Cadet Corps (NCC) marked the beginning of its 78th Raising Day celebrations with a solemn wreath-laying...

This Day In History

In 1963, U.S. President John F. Kennedy was assassinated in Dallas. In 1943, Lebanon declared its independence from France.  In...

Today, Nov. 22, 2025 : National Adoption Day

National Adoption Day is dedicated to celebrating the joy of adoption and creating awareness about children who need...

SJPNL Urges Residents to Use Single Helpline

To ensure uninterrupted 24×7 drinking water supply, SUEZ is carrying out major work across several wards, including laying...