राज्य स्तरीय ‘युवा संसद’ प्रतियोगिता के लिए संजौली महाविद्यालय की एनएसएस स्वयंसेवी मृनाल हुई चयनित30 दिसंबर को आयोजित की गई जिला स्तरीय ‘युवा संसद प्रतियोगिता (शिमला जिला)’ में संजौली महाविद्यालय की एनएसएस स्वयंसेवी मृनाल का चयन राज्य स्तर के लिए किया गया है। मृनाल इस प्रतियोगिता में पूरे शिमला जिला का प्रतिनिधित्व करेगी। जिला स्तर पर आयोजित की गई इस प्रतियोगिता में शिमला जिला के 7 कालेज के छात्रों ने भाग लिया था । सभी प्रतिभागियों में से मृनाल ने पूरे जिले में अव्वल स्थान प्राप्त किया है ।

इस उपलब्धि पर संजौली महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ चंद्रभान मेहता ने मृनाल और एनएसएस की पूरी टीम को बधाई दी। साथ ही एनएसएस के कार्यक्रम अधिकारी डॉ मीनाक्षी शर्मा और विकास नाथन ने भी मृनाल को शाबाशी दी।

इस पर स्पष्ट करते हुए महाविद्यालय की एनएसएस इकाई के अध्यक्ष भगत सिंह ठाकुर ने बताया कि ‘युवा संसद’ हर वर्ष केंद्र सरकार के युवा एवं खेल मामलों के मंत्रालय द्वारा स्कूलों व कालेजों में आयोजित की जाती है । इसमें युवा एवं छात्र देश के ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा करते हैं।
इस खबर की जानकारी संजोली महाविद्यालय की एनएसएस इकाई के सचिव राहुल प्रेमी ने मीडिया के साथ साझा की।

Previous articleThis Day in History
Next articleBoard Examinations From May 4, 2021: Govind Singh Thakur

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here