![]()
आज नोफल एक उम्मीद संस्था ने गुरु नानक का घर आईजीएमसी में ऐसी बेटियों के शिक्षा के लिए योगदान दिया है जिनके पिता नही है और कुछ बच्चियों की माता उन्हें छोड़ कर चले गई है और कुछ बच्चियों के माता पिता आर्थिक तौर से समर्थ नहीं है । संस्था ने आईजीएमसी अस्पताल के एमएस डॉक्टर जनक राज , के माध्यम से 7 बच्चियों को शिक्षा के लिए 1 लाख चेक के माध्यम से सहयोग दिया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष गुरमीत सिंह , उपाध्यक्ष अंकिता वर्मा और डॉक्टर साद रिजवी उपस्थित रहे।