January 16, 2026

नशे के खिलाफ एंटी-चिट्टा ग्राम सभाओं का आयोजन

Date:

Share post:

शिमला में उपायुक्त अनुपम कश्यप ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार हिमाचल प्रदेश और जिले की सभी ग्राम पंचायतों में 21 और 22 जनवरी 2026 को विशेष “एंटी-चिट्टा ग्राम सभाओं” का आयोजन किया जा रहा है। यह पहल नशे, विशेषकर चिट्टा/हेरोइन के दुष्प्रभावों के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने और नशामुक्त समाज के निर्माण के उद्देश्य से की जा रही है। इन सभाओं में नशे के नुकसान, नशा तस्करों की सूचना देने पर राज्य सरकार द्वारा नकद इनाम, नशे के आदी व्यक्तियों के पुनर्वास की सरकारी पहल, और ग्राम पंचायत को नशामुक्त बनाने के लिए प्रधान द्वारा शपथ ग्रहण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की जाएगी। उपायुक्त ने बताया कि अभियान को सफल बनाने के लिए संबंधित खंड विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है और अधिकतम जन-भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए इसमें ग्रामसभा के सभी वयस्क सदस्य, ग्राम पंचायत के चुने हुए प्रतिनिधि, स्वयं सहायता समूह (SHG), युवक और महिला मंडल, विभागीय अधिकारी, आंगनवाड़ी और आशा कार्यकर्ता, स्कूल प्रबंधन समितियां, नशा निवारण समितियों के सदस्य तथा स्थानीय संस्थान और गांव के विकास से जुड़े अन्य हितधारक शामिल होंगे। उन्होंने समस्त ग्रामवासियों से अपील की है कि वे इन विशेष ग्राम सभाओं में सक्रिय रूप से भाग लें और अपने गांव को नशामुक्त बनाने के इस अभियान को सफल बनाएं।

जेएनवी ठियोग के छात्रों की राष्ट्रीय उपलब्धि

Daily News Bulletin

Related articles

CM Requests Relaxed Norms for Hill Buses

Chief Minister Thakur Sukhvinder Singh Sukhu today met Union Minister for Housing and Urban Affairs, Manohar Lal Khattar,...

नारकंडा-शिलारू छात्र संघ ने आयोजित किया ‘विरासत’

नारकंडा-शिलारू छात्र कल्याण संघ द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘विरासत’ उत्साह और गरिमा के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर...

Governor Encourages Excellence in IA&AS Trainees

Governor Shiv Pratap Shukla today interacted with the officer trainees of the Indian Audit and Accounts Service (IA&AS)...

Write, Shine, Inspire : Keekli Charitable Trust Invites Young Storytellers

Calling all young storytellers! Keekli Charitable Trust invites students under 20 from schools and colleges across India to...