October 18, 2024

‘एक पेड़ मां के नाम‘ पौधारोपण कर राष्ट्रीय पोषण अभियान की शुरुआत

Date:

Share post:

राजधानी शिमला के टुटीकंडी में महिला एवं बाल विकास विभाग की निदेशक रूपाली ठाकुर ने ‘एक पेड़ मां के नाम‘ पौधारोपण कर राष्ट्रीय पोषण माह की शुरुआत की। इस दौरान निदेशक, महिला एवं बाल विकास विभाग ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ एक रैली भी निकाली और उन्होंने वहां उपस्थित सभी लोंगों को इस अभियान को जिला स्तर पर सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाने का आहवान किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि पर्यावरण को बचाना हमारा परम कर्तव्य है, जिससे हमारा वातावरण शुद्ध रहेगा और हम स्वस्थ जीवन जी सकेंगे।

इस मौके पर विशेष रूप से शिमला जिला के अतिरिक्त उपायुक्त अभिषेक वर्मा ने पौधारोपण किया तथा उपस्थित लोगों से पर्यावरण को बचाने की शपथ दिलाई। साथ ही उन्होंने बताया कि हर वर्ष की भांति 7वां राष्ट्रीय पोषण माह इस वर्ष भी 1 सितम्बर 2024 से 30 सितम्बर 2024 तक पूरे जिला में सभी विभागों के अभिसरण से मनाया जाएगा। इस वर्ष राष्ट्रीय पोषण माह का विषय है- अनिमिया, र्वृिद्ध निगरानी, पूरक आहार, पोषण भी पढ़ाई भी, बेहतर प्रशाासन के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग‘ इस बावत सभी सम्बन्धित विभागों को केन्द्र सरकार के दिशा-निर्देश साझा किये जा चुके हैं।

उन्होंने बताया कि ‘एक पेड़ मां के नाम‘ विषय के अन्तर्गत आज 31 अगस्त, 2024 को ज़िला शिमला की सभी 2154 आंगनवाड़ी केन्द्रों के साथ-साथ पर्यवेक्षक स्तर, खण्ड स्तर व ज़िला स्तर पर पौधारोपण किया गया। इस वर्ष जिला शिमला में इन विषयों पर जिला स्तर, खण्ड स्तर, पंचायत स्तर, वृत स्तर व आंगनवाड़ी स्तर पर विभिन्न गतिविधियों व संपूर्ण पोषण सम्बन्धित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस वर्ष पोषण अभियान को जन आंदोलन का रूप देकर जिला शिमला के हर गांव हर घर तक पहुंचाया जाएगा और देश को कुपोषण के कुचक्र से बाहर ला कर सुपोषित भारत का निर्माण किया जा सके।

इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी ममता पाॅल, बाल विकास परियोजना अधिकारी शिमला शहरी स्नेह लता, बाल विकास परियोजना अधिकारी मशोबरा रूपा रानी व जिला समन्वयक पोषण अभियान नीरज भारद्वाज, जिला पोषण सहायक दिव्यांशी शर्मा, बाल विकास परियोजना अधिकारी शिमला शहरी एवं मशोबरा के पर्यवेक्षक व करीब 150 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व अन्य लोगों ने हिस्सा लिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

Apply for Overseas Jobs in UAE: Himachal Govt Announces Vacancies in Abu Dhabi and Dubai

The HP State Department of Labour, Employment, and Overseas Placement, in a written communiqué, has stated that Himachal...

Maharaja Dahir Sen Sapta Sindhu Lifetime Award – Nirmal Thakur

Governor Shiv Pratap Shukla presented the first Maharaja Dahir Sen Sapta Sindhu Lifetime Award to Nirmal Thakur...

85 Crore for Uhl Project Phase III – Additional Funds to Complete Project by 2025

Chief Minister Thakur Sukhvinder Singh Sukhu today inspected third phase of Uhl Project in Mandi today. He said...

HP Daily News Bulletin 18/10/2024

HP Daily News Bulletin 18/10/2024https://youtu.be/R5uBGFVqWfI