March 12, 2025

टैट (TET) परीक्षा फॉर्म भरने की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू

Date:

Share post:

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल बोर्ड ऑफ एजुकेशन ने नवंबर महीने में होने वाली टैट (TET) परीक्षा फॉर्म भरने की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू कर दी है। स्कूल बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश सोनी ने बताया कि अभ्यर्थी स्कूल बोर्ड ऑफ एजुकेशन की ऑफिशियल वेबसाइट www.hpbose.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 10 अक्टूबर  स्कूल बोर्ड द्वारा जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक आवेदन करने की अंतिम तारीख 10 अक्टूबर है। वहीं, पेमेंट की अंतिम तारीख 13 अक्टूबर निर्धारित की गई है। जबकि, 14 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक अभ्यर्थी 300 रुपए लेट फीस जमाकर आवेदन प्रक्रिया पूरा कर सकते हैं। इसके साथ ही आवेदन में सुधार की प्रक्रिया 19 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक जारी रहेगा। वहीं, बोर्ड परीक्षा चार दिन पहले एडमिट कार्ड जारी करेगा।

13 से 28 नवंबर तक होंगी परीक्षाएं पहले हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने टीईटी परीक्षा 2021 के लिए नोटिफिकेशन इसी माह में 10 सितंबर 2021 को जारी किया था। नोटिफिकेशन के अनुसार 8 विषयों (जेबीटी, टीजीटी – आर्ट्स / मेडिकल / नॉन-मेडिकल, लैंग्वेज टीचर, शास्त्री, पंजाबी और उर्दू) के लिए टीईटी परीक्षा का आयोजन 13 नवंबर से 28 नवंबर 2021 तक किया जाना है।सहायता के लिए हेल्पलाइन डेस्क हिमाचल प्रदेश बोर्ड ने एचपीटीईटी 2021 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर रहे उम्मीदावरों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। उम्मीदवार बोर्ड के टेलीफोन नंबर 01892-242192 पर फोन करके आवेदन में किसी भी कठिनाई के लिए सहायता प्राप्त कर सकते हैं।

Daily News Bulletin

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

CM सुक्खू ने हमीरपुर कॉलेज में नए कोर्स की घोषणा

मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेमोरियल महाविद्यालय, हमीरपुर के वार्षिक कार्यक्रम की अध्यक्षता...

हिमाचल प्रदेश: गोल पहाड़ी में स्वच्छता अभियान और पौधारोपण का सफल आयोजन

हिमाचल प्रदेश  होम गार्ड्स थर्ड बटालियन की ओर से गोल पहाड़ी (अनोडल) में स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम चलाया...

शिमला में जैविक नमूनों के संग्रह और संरक्षण पर महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन

(हि0 प्र0) शिमला हिल्ज, जुन्गा द्वारा डीएनए प्रोफाइलिंग और फोरेंसिक विष विज्ञान के लिए जैविक नमूनों के संग्रह...

शिमला में अग्रिम कर और स्व-मूल्यांकन कर पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

शिमला होटल्स एंड टूरिज्म स्टेक होल्डर्स एसोसिएशन ऑफ हिमाचल प्रदेश के सहयोग से शिमला रेंज कार्यालय के अधिकारियों...