हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर ने प्रधान शिक्षा सचिव डॉ रजनीश से भेंट करके उठाई मांग हिमाचल प्रदेश सरकार ने वर्ष 2016 तक पदोन्नत सभी प्रधानाचार्य को वर्ष 2018 में पदोन्नति के सारे लाभ देकर लाभान्वित किया था। लेकिन 2018 से आज तक जितने भी प्रधानाचार्य प्रवक्ता एवं मुख्याध्यापक के पद से प्रधानाचार्य पदोन्नत हुए वे आज तक पदोन्नति के वित्तीय लाभ से वंचित हैं । इस संबंध में आज हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत महामंत्री डॉ मामराज पुंडीर स्कूलों में लगे 1641 प्रधानाचार्य के नियमित करने हेतु प्रधान शिक्षा सचिव डॉ रजनीश से मिले और 2016 के बाद नियुक्त प्रधानाचार्यों को प्लेसमेंट के स्थान पर नियमित करने और सारे वित्तीय लाभ देने का आग्रह किया।

डॉ मामराज पुंडीर ने कहा कि इस संबंध में प्रधान शिक्षा सचिव को पदोन्नत प्रधानाचार्य की की पीड़ा बारे अवगत करवा दिया गया है । हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ के प्रांत मीडिया प्रमुख शशि शर्मा मीडिया को जारी बयान में कहा कि हिमाचल प्रदेश शिक्षक महासंघ पदोन्नत प्रधानाचार्य की इस मांग सहित अध्यापकों की अन्य मांगों को लेकर गंभीर है और जल्द ही इन समस्याओं का निपटारा होगा। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय सचिव पवन मिश्रा ,हिमाचल प्रदेश शिक्षक संघ के प्रांत अध्यक्ष पवन कुमार ,संगठन मंत्री विनोद सूद और समस्त प्रांत कार्यकारिणी ने आग्रह किया कि शिक्षकों की समस्याओं को तय समय सीमा के अंतर्गत हल किया जाए और सभी को उनके वित्तीय लाभ सहित अन्य पदोन्नति के लाभ भी दिए जाएं।

Previous articleदुनिया परेशान है… लड़कियों की बेबाक हॅंसी से!
Next articleSeven Ways to Support Healthy Blood Pressure During Pregnancy

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here