पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय ठियोग-शिमला में पूर्व-विद्यार्थी सम्मेलन विद्यालय के प्रांगण में संपन्न हुई।पुरातन छात्र सम्मेलन में पूर्व छात्रों ने विद्यालय में बिताए सात सालों की यादों को सांझा किया।इस अवसर पर विद्यालय में छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांधा। बैठक में जिले भर से 1986- 2023 तक करीब 25 नवोदय के छात्र जो वर्तमान में विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों के पर प्रदेश भर में कार्यरत है ने शिरकत की।कई वर्षों बाद अपने साथियों से मिलने की ख़ुशी उनके चेहरे पर दिख रही थी।पूर्व छात्रों ने अपनी यादें ताजा कीं।कार्यक्रम की शुरुआत पुरातन छात्रों ने मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित किया।
कार्यक्रम स्वागत भाषण में प्राचार्य जवाहर नवोदय विद्यालय ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्राचार्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि छात्र स्कूल में पढ़ाई करने के लिए आते है,और पढ़ाई करके चले जाते हैं,लेकिन उनकी स्मृतियां शेष रह जाती है।विद्यालय में भूतपूर्व छात्रों का बैजेज से स्वागत किया गया पी एम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय शिमला के पूर्व छात्रों ने छात्र जीवन से जुड़े अपनी बात रखी। कार्यक्रम में प्रशासनिक पदों पर कार्यरत,सीए,बैंक मैनेजर,व्यवसायी,शिक्षक सहित विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत पूर्व छात्रों ने शैक्षणिक,सामाजिक,पारिवारिक और प्रशासनिक बिंदुओ पर परस्पर अनुभव शेयर किए।
सुदेश कुमार मोख्ता जी, प्रबंध निदेशक एचपीएमसी व परियोजना निदेशक बागवानी विकास सोसायटी, ने विद्यार्थियों को जीवन में सफल होने के लिए प्रेरित किया | पूर्व विद्यार्थी सम्मेलन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सम्मेलन में सभी पूर्व छात्रों ने अपने विचारों को रखा। पूर्व छात्र सम्मेलन में अलग- अलग बैच के विद्यार्थियों से मिलना सुखद संयोग होता है। उन्होंने कहा कि एक शिक्षक हमें सदैव बेहतर निर्देशन दे सकता लेकिन जीवन में संघर्ष हमें स्वयं करना पड़ता है।
संघर्ष से हमारे व्यक्तिव का निर्माण होता है जो सफलता की ओर ले जाता है विद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों को आगे आने वाले समय में कैसे क्या करना चाहिए। इसके लिए अपने अच्छे अच्छे सुझावों को प्रस्तुत किया। छात्रों के साथ बातचीत करने के लिए पूर्व छात्र खुश थे। उप प्रचार्य जी ने अंत में सभी सभाजनों का धन्यवाद करते हुए आने वीएएलई समय में विद्यालय के साथ इसी तरह जुड़ाव रखें |