कीकली रिपोर्टर, 2 अगस्त, 2019, शिमला
बेस्ट प्लेयर का खिताब शिवानी के नाम
रा0 मा0 पा0 शिल्ले में आयोजित खंड स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता में अपना बेहतरीन खेल प्रदर्शन दिखाने वाले शिमला के मॉडल गर्ल्स सीनियर सैकेंड्री स्कूल पोर्टमोर को ओवर आल ट्रॉफी के खिताब से नवाजा गया तो वहीं बेस्ट प्लेयर का खिताब शिवानी के नाम रहा । पोर्टमोर परिसर पहुँचने पर स्कूल अध्यापकों द्वारा विजयी खिलाड़ियों का भव्य स्वागत किया गया व स्कूल प्रधानाचार्य नरेंद्र सूद ने सभी छात्राओं को प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अभिभावकों और विद्यालय का नाम रौशन करने के लिए छात्राओं को बधाई दी ।
इस दौरान शारीरिक शिक्षकों और विजेता खिलाड़ियों को तिलक लगाकर फूल मालाएँ पहनाई गईं और भविष्य में और अधिक मेहनत के साथ जिला स्तर पर भी सौ प्रतिशत प्रदर्शन जारी रखने की कामना की गई ।
प्रतियोगिता में वालीबाल, कबड्डी, लोक नृत्य, समूह गान, एकल गान, दौड़ व कूद में प्रथन स्थान हासिल किया वहीं भाषण, स्किट और मार्च पास्ट प्रतियोगिता में स्कूल दूसरे स्थान पर रहा ।