नशे के समाज पर पड़ने वाले दुष्प्रभावों के मद्देनजर प्रदेश सरकार द्वारा अंतर्राष्ट्रीय नशा निवारण दिवस की पूर्व गतिविधियों के रूप में दिनांक 19.06.2023 से 25.06. 2023 तक प्रदेशव्यापी नशा मुक्त हिमाचल अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है। जिसके अंतर्गत आज दिनांक 19.06.2023 को प्रदेश भर में नशा निवारण शपथ, नाटक, जागरूकता अभियान, मैराथन, योगासन पैंटिग, भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के द्वारा जिला स्तर के सभी विभागों के साथ सामंजस्य स्थापित कर किया गया जिसमें जिला स्तर के सभी सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में नशा निवारण कार्यक्रम आयोजित किये गए।

आज के नशा निवारण जागरूकता अभियान में पुलिस विभाग, युवा सेवाएं एवं खेल विभाग सभी सरकारी व गैर सरकारी स्कूल व प्रशिक्षण संस्थानों में कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों और युवाओं को विशेष तौर पर नशे विरूद्ध अभियान में शामिल करते हुए समाज के हर वर्ग को जागरूक करने के लिए तैयार किया गया ताकि समाज से इस बुराई को समूल नष्ट किया जा सके।

Himachal Pradesh Expands E-Bus Fleet: Towards a Green Energy State

Previous articleState Government And NDDB Collaborate For State-Of-The-Art Milk Processing Plant In Himachal Pradesh
Next articleHimachal Pradesh State Cabinet Decisions: Exams, Kangra Airport, Student Scheme, Highway Regulations

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here