बढ़ते प्रतिस्पर्धा के दौर में आप स्वयं को ऐसे विषय पर प्रशिक्षित करें जो आने वाले समय में आपके रोजगार के साथ-साथ उद्यम स्थापित करने में सहायक हो। यह बात आज अतिरिक्त उपायुक्त शिमला शिवम प्रताप सिंह ने राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शिमला में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय गति शक्ति मास्टर प्लान विषय पर जागरूकता अभियान के दौरान कही। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय गति शक्ति मास्टर प्लान के विषय में युवा पीढ़ी को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में शिविरों के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है इसी कड़ी में आज आपके प्रशिक्षण संस्थान में भी इसका आयोजन किया गया है।
इस अवसर पर उन्होंने प्रधानमंत्री राष्ट्रीय गति शक्ति मास्टर प्लान के विषय में छात्रों को विस्तृत जानकारी प्रदान की तथा छात्रों द्वारा उठाए गए प्रश्नों पर भी अपने विचार साझा किए। इस अवसर पर कुलदीप सिंह समन्वयक प्रधानमंत्री राष्ट्रीय गति शक्ति मास्टर प्लान द्वारा योजना के महत्व पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अजेश कुमार, अनुदेशक व कर्मचारी उपस्थित थे।