लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह 9 अगस्त 2024 को शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत शामलाघाट के एक दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। यह जानकारी सरकारी प्रवक्ता ने दी।
उन्होंने बताया कि कैबिनेट मंत्री प्रातः 11:30 बजे शामलाघाट पहुंचेंगे और वन महोत्सव कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे। इसके साथ ही वह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शामलाघाट में नए भवन का शिलान्यास करेंगे और एक जनसभा को सम्बोधित करेंगे।