हिमाचल दिवस का उत्सव राघव पब्लिक स्कूल बल्दैंया में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल के सभी छात्रों ने भाग लिया और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में भाग लेकर दर्शकों को मनोरंजन का साथ दिया। यह समारोह विद्यालय की अंतर्गत आयोजित किया गया था और इसका उद्देश्य विद्यालय में संस्कृति को बढ़ावा देना था। छात्रों ने हिमाचल के पहाड़ी गानों पर भी डांस करके यहां की लोकसंस्कृति की झलक दिखाई ।

चित्रकला प्रतियोगिता (राघव पब्लिक स्कूल बल्दैंया)

इस मौके पर आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में सभी छात्रों ने भाग लिया। छात्रों ने अपनी कला के जरिए हिमाचल प्रदेश की सुंदरता को दर्शाया। इस अवसर पर कुछ छात्रों ने डा.भीमराव अम्बेडकर के जीवन और व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। विद्यालय की संस्थापिका सुश्री योगेश्वरी वर्मा ने छात्रों को आशिर वचनों से नवाजा। यह समारोह विद्यालय की अंतर्गत आयोजित किया गया था और इसका उद्देश्य विद्यालय में संस्कृति को बढ़ावा देना था।

भाषण प्रतियोगिता, कविता पाठ व डांस प्रतियोगिता

दूसरी तरफ, भाषण प्रतियोगिता में भी सभी छात्रों ने उत्साह से भाग लिया। छात्रों ने अपनी भाषण कौशल का प्रदर्शन करके दर्शकों को विभिन्न विषयों पर जागरूक किया। इस अवसर पर छात्रों ने कविता पाठ में भी भाग लिया। उन्होंने अपनी कला के जरिए हिमाचल की सुंदरता और उसकी सांस्कृतिक विरासत को दर्शाया। इस उत्सव में हिमाचल के पहाड़ी गानों पर डांस प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। क्विज़ कम्पिटीशन में सातवीं कक्षा की हिमांशी और नौवीं कक्षा की तमन्ना गुप्ता प्रथम रहीं।

विद्यार्थियों का उत्साह

सभी विद्यार्थियों ने इस समारोह में भाग लेने का उत्साह दिखाया। छात्रों ने अपनी कला कौशल, भाषण कौशल और संस्कृति के अंतर्गत उनकी प्रदर्शन क्षमताओं को दिखाया। इस समारोह में भाग लेने से वे अपनी कला और संस्कृति को बढ़ावा देते हुए विद्यालय में एक अधिक सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सभी छात्रों ने अच्छा प्रदर्शन किया।

अधिकृत व्यक्ति के वचन

विद्यालय की संस्थापिका सुश्री योगेश्वरी वर्मा ने इस समारोह में उपस्थित छात्रों को अपने आशिर्वादों से नवाजा। वे छात्रों से इसे याद रखने की अपील की और उन्हें बताया कि उन्हें संसार में अपना अलग महत्व होता है। वे छात्रों को यह संदेश देने के लिए बोली कि वे अपने लक्ष्य के लिए समर्पित रहें और हमेशा नेतृत्व की भूमिका निभाएं।

UGC And National Education Federation Meet

Previous articleHP Daily News Bulletin 14/04/2023
Next articleहिमाचल दिवस पर शिवम् पब्लिक स्कूल में सांस्कृतिक कार्यक्रम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here