स्कूल के ऑल ओवर टॉपर्स रहे
कमर्स स्ट्रीम के कुणाल ने 92.4% अंक लेकर प्रथम स्थान हासिल किया। उधर आर्ट्स स्ट्रीम की मीना 89.4% लेकर दूसरे स्थान पर रही। स्कूल टॉपर्स में कॉमर्स स्ट्रीम के नितिश वर्मा ने 89.2% हासिल कर तीसरा स्थान हासिल किया।
साइंस स्ट्रीम
आज घोषित परिणामों में विज्ञान विषय में 500 में से 432 अंक लेकर अक्षित ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि 500 में से 428 अंक लेकर अंश दूसरे स्थान पर रहे।
आर्ट्स स्ट्रीम
आर्ट्स स्ट्रीम में मीना ने 500 में से 447 अंक लेकर प्रथम स्थान हासिल किया। 500 में से 437 नंबर लेकर वंशिका दूसरे स्थान पर रही ।
कॉमर्स स्ट्रीम
स्कूल के कॉमर्स स्ट्रीम में 500 में से 462 अंक लेकर कुणाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि कॉमर्स स्ट्रीम में नीतीश वर्मा ने 500 में से 446 नंबर लेकर दूसरा स्थान प्राप्त किया।परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों को प्रधानाचार्य मीरा शर्मा ने बधाई दी है।
St. Thomas Schools NCC Wing Organizes Awareness Campaign Against Drug Abuse