आज को कुमारसेन शिक्षा खंड की अंडर 14 छात्र और छात्रा वर्ग की प्रतियोगिताएं शुरू हुई जिसकी अध्यक्षता सुश्री अनिता चौहान सेवानिवृत्त शारीरिक शिक्षिका ने किया। ये प्रतियोगिताएं 24 से 27 06 2022 तक चलेगी जिसमें बॉलीबाल, कबडडी, खोखो,बैडमिंटन, चेस,एथलेटिक्स औऱ संस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चे अपने जोहर दिखाएगे। प्रधानाचार्य जीवानंद चौहान जो इसके संचालक सचिव भी है ने अपने भाषण में बताया कि इस खेलकूद में 25 स्कूलों के 299 छात्र छात्राएं भाग ले रहे हैं।उन्होंने अनुशासन बनाए रखने औऱ खेलों को प्रेमभाव से करवाने व खेलने का भी निवेदन किया। इस अवसर पर कुमारसेन ब्लाक के संयोजक डॉ हिमेन्द्र बाली प्रधानाचार्य रा व मा पा नारकंडा ने भी बच्चों को खेलभावना से खेलने के लिए प्रेरित किया।
मुख्यातिथि सुश्री अनिता चौहान ने भी बच्चों को सम्बोधित किया और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली छात्राओं अपनी ऐच्छिक निधि से 2000 रुपये दिया। इसके अतिरिक्त श्री श्याम ठाकुर खण्ड खेल प्रभारी कुमारसेन खण्ड ने भी सभा को सम्बोधित किया। इस अवसर पर पंचायत प्रधान सुश्री शशि भेलैक,कुमारसेन की प्रधानाचार्या श्रीमती सुरभी बाली और ननखड़ी के प्रधानाचार्य श्री राजकुमार जिष्टु,एस एम सी के प्रधान श्री राजपाल खलाई सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इसमें मार्च पास्ट में रा व मा पा तेशन प्रथम और दूसरे स्थान पर रा व मा पा ग्लानी रहा। इस समारोह के समापन समारोह के मुख्यातिथि श्री राकेश धोलटा, निदेशक युवा एवं खेल विभाग शिमला रहेंगे।