राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई राजकाय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नारकण्डा की स्वयंसेवी जमा जमा दो की छात्रा साक्षी कैंथला शिमला में गणतंत्र दिवस पर कल 26 जनवरी 2022 को परेड में महामहिम राज्यपाल को सलामी देगी. साक्षी कैंथला का गणतंत्र दिवस परेड के लिये चयन 50 स्वयंसेवियों  में से कड़ी परीक्षा के बाद हुआ. विद्यालय की एन एस एस इकाई के कार्यक्रम अधिकारी वृजभूषण कैंथला ने बताया कि साक्षी का चयन ऊना के गोंदपुर बनेहरा में आयोजित राज्य स्तरीय चयन शिविर में  एन एस एस स्वयंसेवियों की प्रत्येक स्तर पर परीक्षा के बाद  हुआ है. विद्यालय के प्रधानाचार्य  डा.हिमेन्द्र बाली ने बताया कि साक्षी कैंथला जिला किन्नौर,रामपुर, कुमारसैन व ठियोग शिक्षा खण्ड की एक मात्र एन एस एस स्वयंसेवी है जिसका चयन इस शीर्ष परेड के लिये हुआ है. पिछले वर्ष भी नारकण्डा विद्यालय की एन एस एस इकाई के दो विद्यार्थियों ने गणतंत्र दिवस समारोह परेड में भाग लेकर विद्यालय को गौरवान्वित किया था. प्रधानाचार्य ने कार्यक्रम अधिकारी वृजभूषण कैंथला को एन एन एस के माध्यम से विद्यार्थियों को सदैव मानसिक व शारीरिक रूप से सशक्त करने के  उनके प्रयासों पर बधाई दी है. डा.बाली ने कहा कि एन एस एस एक ऐसा मंच है जिसके माध्यम से विद्यार्थियों में सामुदायिक सेवा,सामाजिक सौहार्द और सदाचार जैसे उच्च नैतिक मूल्यों का संचरण होता है. साक्षी ने अपनी सेवा प्रतिबद्धता से विद्यालय और परिवार को गौरव प्रदान किया है. खण्ड परियोजन अधिकारी शिक्षा खण्ड कुमारसैन सुरभि बाली ने साक्षी कैंथला , नारकण्डा विद्यालय और परिवार को इस उपलब्धि पर बधाई दी.उन्होने कहा कि साक्षी का गणतंत्र दिवस समारोह की गरिमापूर्ण परेड में शामिल होना पूरे कुमारसैन शिक्षा खण्ड के लिये गौरव की बात है.

Previous articleMinistry of Electronics & IT releases 2nd Volume of Vision Document on Electronics Manufacturing
Next article52nd Statehood Day Celebrated with Great Fervour and Enthusiasm

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here