September 6, 2025

रोहित ठाकुर ने जुब्बल नावर कोटखाई क्षेत्र में विकास कार्यों पर दिया जोर

Date:

Share post:

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर अपने गृह विधानसभा क्षेत्र जुब्बल नावर कोटखाई के अंतर्गत कोटखाई के दौरे पर थे जहाँ वे सेंटनेरी डीएवी महाविद्यालय कोटखाई के वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में बतौर मुख्यतिथि शरीक हुए। इससे पूर्व उन्होंने खंड प्रारम्भिक शिक्षा कार्यालय कोटखाई के भवन का निरिक्षण भी किया। गौरतलब है कि हाल ही में इस भवन की मरम्मत की गयी है। 

इस अवसर पर रोहित ठाकुर ने बताया कि इस भवन की मरम्मत पर 14 लाख रुपए व्यय हुए है और 7 लाख रुपए की अतिरिक्त राशि इस पर व्यय की जाएगी जिसकी स्वीकृति दी जा चुकी है। इसके बाद शिक्षा मंत्री डीएवी कोटखाई के सभागार पहुंचे जहाँ पर महाविद्यालय के शिक्षकों एवं छात्र छात्राओं ने उनका भव्य स्वागत किया।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन के साथ हुई उसके बाद महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा सस्वर और संगीतमय सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गयी। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ रोशन लाल वशिष्ठ द्वारा वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया जिसके माध्यम से मुख्यतिथि को महाविद्यालय में चल रही गतिविधियों एवं उपलब्धियों के विषय से अवगत करवाया।

साथ ही भविष्य के लिए महाविद्यालय की योजनाओं को भी मंच पर साझा किया गया। इसके साथ ही महाविद्यालय के प्रवक्ता द्वारा शिक्षा मंत्री की जीवन यात्रा का विवरण भी प्रस्तुत किया गया जिसके माध्यम से उनकी शैक्षिक राजनितिक एवं सामाजिक जीवन में प्राप्त उपलब्धियों का वर्णन किया गया। रोहित ठाकुर ने इस अवसर पर महाविद्यालय के सभागार में उपस्थित सभी लोगों सम्बोधित किया।

अपने सम्बोधन में उन्होंने सर्वप्रथम महाविद्यालय के शिक्षकों एवं छात्र-छात्राओं को इस आयोजन पर बधाई दी और आने वाले समय के लिए शुभकामनायें दी। उन्होंने बताया कि जुब्बल नावर कोटखाई विधानसभा क्षेत्र का यह सौभाग्य है कि यहाँ से ठाकुर राम लाल और वीरभद्र सिंह जैसे नेताओं का सम्बन्ध रहा है और देवी-देवताओं और स्थानीय जनता के आशीर्वाद से उन्हें भी शिक्षा मंत्री के रूप में जनता की सेवा करने का अवसर मिला है जिसके लिए वे सदैव आभारी रहेंगे। 

रोहित ठाकुर ने बताया कि शिक्षा विभाग हिमाचल का सबसे बड़ा विभाग है जहाँ एक ओर सभी सरकारी कर्मचारियों के 50 प्रतिशत कर्मचारी केवल शिक्षा विभाग में हैं वहीँ दूसरी ओर प्रदेश के बजट का 18 प्रतिशत इस विभाग पर खर्च होता है। इस सब का एक मात्र उद्देश्य यह है कि प्रदेश के बच्चों को गुणवत्ता युक्त शिक्षा मिल सके और आने वाले भविष्य के दृष्टिकोण से उनका सर्वांगीण विकास हो सके।

उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश सरकार गुणवतायुक्त शिक्षा प्रदान करने के विषय में गंभीर है और प्रभावी कदम उठा रही है जिसके अंतर्गत पिछले लगभग 2 वर्षों के कार्यकाल में शिक्षा विभाग में संयुक्त निदेशक के 4, उप निदेशक के 37, कॉलेज प्रिंसिपल के 19, स्कूल प्रिंसिपल के 313, असिस्टेंट प्रोफेसर के 483 पदों की सीधी भर्ती और प्रमोशन के माध्यम से भरा गया। इसके अतिरिक्त भी हज़ारों की संख्या में विभिन्न वर्गों के अध्यापकों के पदों को भरा गया और यह प्रक्रिया निरंतर जारी है। 

शिक्षा मंत्री ने बताया कि पिछली सरकार में जहाँ शिक्षा के स्तर में गिरावट के कारण हिमाचल का स्थान 20वे से भी नीचे पहुँच गया था वहीं वर्तमान प्रदेश सरकार के प्रयासों के परिणामस्वरुप ASAR की रिपोर्ट में हिमाचल पहले स्थान पर पहुँच गया है और सरकार इसे और अधिक बेहतर बनाने के लिए प्रयासरत है। साथ ही सरकार ने मेधावी छात्रों को विदेश यात्रा पर भी भेजा और नशे के बढ़ते प्रभाव को कम करने कि दिशा में भी अभूतपूर्व कार्य किया है जिससे कि युवा पीढ़ी नशे के इस जाल से निकल सके। 

विकास कार्यों की चर्चा करते हुए रोहित ठाकुर ने कहा कि जुब्बल नावर कोटखाई में वर्तमान सरकार द्वारा अभूतपूर्व विकास करवाया जा रहा है। कोटखाई का विकास भवन इसका एक जीवंत उदहारण है। इसके अतिरिक्त सड़क निर्माण और भवन निर्माण के कार्यों में जुब्बल नावर कोटखाई प्रदेश में सबसे आगे है और सड़कों की सर्वाधिक स्वीकृति इस विधानसभा क्षेत्र को मिली है और युद्ध स्तर पर सड़कों एवं भवनो का निर्माणकार्य जारी है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि कोटखाई बस स्टेण्ड की सुरक्षा दीवार के लिए भी लगभग 01 करोड़ 42 लाख की राशि स्वीकृत की जा चुकी है और टेंडर का आबंटन भी हो चुका है।

अपने सम्बोधन के अंत में रोहित ठाकुर ने महविद्यालय के सार्वगीण विकास हेतू 68 लाख रूपये की राशि स्वीकृत करने की घोषणा की और साथ ही महविद्यालय द्वारा रखी गयी विभिन्न मांगो को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने का आश्वासन भी दिया जिसमे मुख्यतः महविद्यालय में व्यावसायिक कोर्स शुरू करना, महाविद्यालय तक आने वाली सड़क को पक्का करना और परिसर के चारों और जाली लगवाना शामिल है।

इस दौरान महाविद्यालय के छात्रों ने नाटी की प्रस्तुति भी दी। कार्यक्रम में मोती लाल डेरटा पूर्व कांग्रेस मण्डल अध्यक्ष, देविंदर नेगी निदेशक क़ृषि एवं ग्रामीण बैंक, पवन चौहान निदेशक हिमाचल प्रदेश सहकारी बैंक, दीपक कालटा युवा कांग्रेस अध्यक्ष, अंजलि चौहान, एसडीएम मोहन शर्मा, बीडीओ जुब्बल कोटखाई करण सिंह, वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता गुमान सिंह, रमेश चौहान तथा अन्य वरिष्ठ कार्यकर्त्ताओं के अतिरिक्त सभी अधिकारी एवं कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

Daily News Bulletin

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

1166 Rescued from Bharmour in 24 Hours

In a massive and swift rescue operation led by the State Government under the direct supervision of CM...

Teachers’ Day: CM Felicitates Educators

On the occasion of Teachers’ Day, CM Sukhu extended warm greetings to all teachers across Himachal Pradesh and expressed...

Governor Honours Teachers with State Awards

On the occasion of Teachers’ Day, a State-level function was held at Peterhoff, Shimla, where Governor Shiv Pratap...

CM Seeks Centre’s Aid for Disaster Relief

CM Sukhu today visited the flood and landslide-affected areas of Kullu district, where he assessed the damage caused...