रोहित ठाकुर ने किया सरैन स्कूल भवन का उद्घाटन

0
78

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने आज चौपाल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सरैन में लगभग 6 करोड़ 7 लाख रुपये की लागत से निर्मित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के नए भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने चौपाल और सिरमौर के आराध्य देवता बिजट महाराज के मंदिर में शीश नवाकर आशीर्वाद लिया तथा क्षेत्र की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की।

सरैन में आयोजित समारोह में शिक्षा मंत्री ने क्षेत्रवासियों को बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार हर क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। नए भवन के निर्माण से सरैन तथा आसपास के क्षेत्रों के विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक सुविधाएं मिलेंगी।

रोहित ठाकुर ने चौपाल क्षेत्र के साथ अपने भावनात्मक और सांस्कृतिक संबंधों का उल्लेख करते हुए कहा कि ऐतिहासिक रूप से जुब्बल और चौपाल का आपसी सामाजिक व पारिवारिक जुड़ाव रहा है। उन्होंने बताया कि सरैन देवता बिजट का पवित्र स्थल है, जिनकी मान्यता जुब्बल क्षेत्र में भी पूरी श्रद्धा से की जाती है।

शिक्षा मंत्री ने चौपाल विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा के सुदृढ़ीकरण के लिए 15 करोड़ रुपये देने की घोषणा की, जिसमें से 4 करोड़ रुपये इस वित्तीय वर्ष में जारी किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि वर्तमान कांग्रेस सरकार के तीन वर्षों के कार्यकाल में प्रदेश ने शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति की है। हजारों शिक्षकों की नियुक्ति की गई है और नए शैक्षणिक भवनों का निर्माण किया जा रहा है।

उन्होंने सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि बीते तीन वर्ष जनहित, पारदर्शिता और सुधारों के रहे हैं। सरकार ने युवाओं को रोजगार, महिलाओं को सम्मान राशि, कर्मचारियों को ओपीएस तथा आपदा प्रभावितों को राहत प्रदान की है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के क्षेत्र में हिमाचल प्रदेश की राष्ट्रीय रैंकिंग 21वें स्थान से बढ़कर 5वें स्थान पर पहुंची है।

रोहित ठाकुर ने कहा कि आने वाला समय परिवर्तन, प्रगति और पारदर्शी शासन का होगा तथा सरकार हिमाचल प्रदेश को समृद्ध, हरित और आत्मनिर्भर राज्य बनाने के लिए निरंतर कार्य करती रहेगी।

मुख्यमंत्री ने टोंग लेन स्कूल के बच्चों का क्रिकेट देखने का सपना किया पूरा

Daily News Bulletin

Previous articleToday, 15 Dec, 2025 : International Tea Day & State-Level Anti-Drug Awareness Day
Next articleA Film That Speaks for the Planet: “Crossings” Wins Praise