Rajesh Sharma, Keekli Reporter, 14th May, 2015, Shimla
विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभागियों ने लिया भाग — 13वीं राष्ट्र स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में रूटस कंट्री स्कूल के खिलाडिय़ों ने 47 पदक हासिल किए हैं। इंदिरा गांधी खेल परिसर शिमला में शिगोकान गोजू रियो द्वारा 9 से 11 मई तक आयोजित कराटे प्रतियोगिता में रूटस कंट्री स्कूल ने पहला स्थान बनाया। रूटस कंट्री स्कूल बाघी ने इस प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभागियों को शिकस्त देते हुए प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल किया।
इन 47 पदकों में 13 स्वर्ण, 13 रजत और 21 कांस्य पदक शामिल है। स्वर्ण पदक विजेताओं में स्कूल के दिव्यांश ठाकुर, शिवांगी वर्मा, स्पर्श नेगी, अक्षिता चौहान, विपुल छाजटा, वरदान चौहान, हर्षित चौहान, पलक चौहान और आइवी मोहन शामिल है। रजत पदक विजेताओं में रिजुल चौहान, राहुल चौहान, प्रांजल करैवंटा, पारूष सोनी, एश्वर्या रोहठा, कुनाल राजटा, पल्लवी चौहान और चिराग भानु शामिल है। वहीं कांस्य पदक विजेताओं में सोनू जोगटा, प्रतिभा चौहान, कृतिका वर्मा, राजीव चौहान, वंशिका मेहता, आरूषि, अभिषेक चौहान, अमन ठाकुर, पार्थिव चौहान, दिग्विजय चंदेल, ओसज चौहान, रितिक नेपटा, अवंतिका ठाकुर, नेहा चौहान और रीतिक बांशटू है। इस अवसर पर स्कूल के प्रधानाचार्य सुनील रोहठा ने सभी को बधाई देते हुए इसका श्रेय कराटे कोच अनिल जिस्टा और बच्चों के अथक प्रयासों को दिया तथा उनकी सराहना करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।