भीम सिंह, गांव देहरा हटवाड़, जिला बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश।
साल बदलते हैं
विचार नहीं बदलते
एक दूसरे के साथ
व्यवहार नहीं बदलते।
वही सोच
वही भ्रष्टाचार
वही द्वेष, विरोध
वही तकरार
ऐसे ही चलता है
कुछ नहीं बदलता है।
कहने की बात है
बाकी वही दिन रात है
वही धूप, वही छांव है
वही शहर, वही गांव है
वैसा ही नारी अत्याचार है
वैसा ही नफरत का गर्म बाजार है ।
फिर भी नये साल के आने का
सब को इंतजार रहता है
क्योंकि हर एक साल अपनी
अलग ही कहानी कहता है ।