शत-प्रतिशत मतदान के लिए रोहड़ू में जागरूकता अभियान – रैली में जुटीं 300 महिलाएं

0
407

स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत आज रोहड़ू विधानसभा क्षेत्र के छुहारा ब्लॉक में क्षेत्र की स्वयं सहायता समूह की लगभग 300 महिलाओं द्वारा एक रैली का आयोजन किया गया, जो ब्लॉक कार्यालय छुहारा से बाज़ार होते हुए ग्रीन पार्क तक स्लोगकन शॉउटिंग करते हुई पहुंची। इस रैली का मुख्य उद्देश्य महिलाओं द्वारा स्थानीय लोगो को मतदान के प्रति जागरूक करना था, जिससे कि शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित हो सके।

इसके पश्चात, ग्राउंड में सभी महिलाओं को गोलाई में खड़ा करके स्वीप नोडल अधिकारी प्रोफेसर भरत खेपान द्वारा मतदान की शपत दिलाई गई। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की क्षेत्रीय समन्वयक शिवांगी, स्वीप मेंबर राजदेव खुराना और संजीव टेगता के साथ उड़न दस्ते के इंचार्ज प्रो नलिन चमन और एएसआई अशोक कुमार भी मौजूद रहे।

शत-प्रतिशत मतदान के लिए रोहड़ू में जागरूकता अभियान – रैली में जुटीं 300 महिलाएं

Daily News Bulletin

Previous articleLoksabha Elections 2024 – रोहडू खण्ड में बच्चों और युवाओं ने ली चुनाव शपथ
Next articleडीसी-एसपी ने टूटीकंडी बालिका आश्रम के समीप जंगल में लगी आग का मौके पर जाकर लिया जायजा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here