March 17, 2025

डीसी-एसपी ने टूटीकंडी बालिका आश्रम के समीप जंगल में लगी आग का मौके पर जाकर लिया जायजा

Date:

Share post:

शिमला: उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने आज पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार गांधी के साथ शिमला शहर के टूटीकंडी बालिका आश्रम के समीप जंगल में लगी आग का मौके पर जा कर जायजा लिया। उन्होंने बालिका आश्रम का भी दौरा कर बच्चियों से मुलाक़ात की और उनका कुशल क्षेम जाना। प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से आग पर समय रहते काबू पाया गया और किसी भी प्रकार के जानमाल के नुकसान को रोका गया।  

उल्लेखनीय है कि लोकसभा चुनाव को कुछ ही दिन शेष बचे हैं इसके बावजूद उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए स्वयं मौके पर जाकर आग बुझाने के कार्य का जायजा लिया। क्षेत्र के तंग रास्तों को ध्यान में रखते हुए उन्होंने स्वयं आश्रम पहुँच कर अग्निशमन वाहन के पहुँचने के लिए रास्ता खाली करवाया ताकि समय रहते आग पर काबू पाया जा सके। 

उपायुक्त ने कहा कि आजकल गर्मी के मौसम में जंगल क्षेत्र में आग लगने की घटनाएं आए दिन देखने को मिल रही हैं जिससे न केवल वन सम्पदा को नुकसान पहुँच रहा है बल्कि आस पास रह रहे लोगों के घरों और जान-माल को खतरा रहता है। उन्होंने लोगों से अपने वाहनों को तंग रास्तों से दूर और आगजनी संभावित क्षेत्रों से दूर रखने का आग्रह किया ताकि किसी भी प्रकार की आगजनी की घटना को रोका जा सके। 

उपायुक्त ने लोगों से जंगल और आस-पास के क्षेत्र में ज्वलनशील पदार्थ का उपयोग न करने का भी आग्रह किया। इसके अतिरिक्त, उन्होंने आगजनी की घटना होने की स्थिति में मानवीय दृष्टिकोण अपनाकर आग बुझाने में अग्निशमन तथा वन विभाग के कर्मचारियों का सहयोग करने का आग्रह किया। चीड़ के वृक्ष आग की घटनाओं के लिए अति संवेदनशील है।

उन्होंने आग्रह किया कि जंगल में धुंआ या आग की जानकारी मिलने पर निकटतम वन विभाग कार्यालय या आपातकालीन सेवाओं के टोल-फ्री नंबर-1077 और 1070 पर सूचना अवश्य दें। उन्होंने कहा कि आग लगने का कारण बनने वाली गतिविधियों मुख्यतः वन क्षेत्रों में जलती हुई सिगरेट फेंकना, प्रतिबंधित क्षेत्रों में कैंप फायर करना या जंगलों के पास आतिशबाजी इत्यादि है जोकि जंगल क्षेत्र में बिल्कुल भी नहीं की जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि आमजन को वनों की आग पर काबू पाने के लिए वन विभाग के अधिकारियों और अग्निशमन के प्रयासों में सहयोग करना चाहिए। उन्होंने लोगों से अवैध रूप से जंगल में आग लगाने वाले असामाजिक तत्वों के बारे में जानकारी हिमाचल प्रदेश वन विभाग और कानून प्रवर्तन एजेंसी को देने का आह्वान किया।

उपायुक्त ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी शिमला को डॉक्टर की टीम भेज कर आश्रम में रह रही सभी बालिकाओं के स्वास्थ्य की जांच करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, आश्रम के समीप अधिक धुआँ होने की स्थिति में उन्होंने निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग से चर्चा उपरांत बच्चियों को दूसरे स्थान पर भेजने का विकल्प तैयार करने के भी निर्देश दिए ताकि बालिकाओं के स्वास्थ्य पर कोई विपरीत असर न पड़े। 

इस दौरान उपमंडल दंडाधिकारी शिमला शहरी भानु गुप्ता, वन विभाग, अग्निशमन विभाग, नगर निगम शिमला के अधिकारी व कर्मचारी भी उपस्थित रहे। 

Keekli Bureau
Keekli Bureau
Dear Reader, we are dedicated to delivering unbiased, in-depth journalism that seeks the truth and amplifies voices often left unheard. To continue our mission, we need your support. Every contribution, no matter the amount, helps sustain our research, reporting and the impact we strive to make. Join us in safeguarding the integrity and transparency of independent journalism. Your support fosters a free press, diverse viewpoints and an informed democracy. Thank you for supporting independent journalism.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

Rajesh Dharmani meets Nitin Gadkari in Nagpur to discuss road projects

Technical Education Minister Rajesh Dharmani called on Union Minister for Road Transport and Highways Nitin Gadkari in Nagpur....

Himachal Pradesh to Tackle Rising Drug Use Through Psychiatric Support & Counseling

The monthly meeting of the Himachal Pradesh State AIDS Control Society was held under the chairmanship of Project...

रोहित ठाकुर ने जुब्बल नावर कोटखाई क्षेत्र में विकास कार्यों पर दिया जोर

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर अपने गृह विधानसभा क्षेत्र जुब्बल नावर कोटखाई के अंतर्गत कोटखाई के दौरे पर थे...

Governor Shiv Pratap Shukla Participates in Shobha Yatra at National-Level Holi Festival

Governor Shiv Pratap Shukla participated in the grand Shobha Yatra held as part of the closing ceremony of...