“शैमरॉक स्मार्ट किड्स संजौली” ने अपने वार्षिक समारोह “शैमरॉक मेगा शो 2023” को सम्पन्न करते हुए शानदार तौर पर आयोजित किया। संजौली के इस विशेष आयोजन में, “I.V.Y International स्कूल” की प्रिंसिपल, श्रीमति चंद्रेश चौहान, मुख्य अतिथि बनीं। स्कूल की प्रिंसिपल, श्रीमति गुनीत कौर ने इस मौके पर मुख्य अतिथि का स्वागत किया। बच्चों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों से कार्यक्रम को रौंगते खड़ी कर दी, जिसमें नान स्टाप पहाड़ी नाटियों, भांगडा, Rhymes, और बॉलीवुड डांस शामिल था।
कार्यक्रम में बच्चों के अभिभावक भी उत्साहपूर्वक हिस्सा लेकर इस अद्वितीय समारोह का आनंद लिया। मुख्य अतिथि श्रीमति चंद्रेश चौहान ने इस कार्यक्रम की सराहना की और होनहार बच्चों को सम्मानित किया। इस समारोह में सम्मानित होने वाले बच्चों के नामों में श्रीनय, रनंजय, आदिश, पृथ्वी, अनाया, एरिन, दैविक, यशस्व, ओमाश, ताशविक, अवयान, शिविन, ईनाया, ईवाना, अनविशा, वियोग, शरवरी, आयरा, अननया, आहित, आदि, एरविका, धीरा नक्यन्यु, ईविका, सिद्धार्थ, विराश, विनया, तवीशा, रेजियल रिशान, त्रियकंश शामिल हैं। इस मौके पर स्कूल की प्रिंसिपल, गुनीत कौर ने बच्चों को इस तरह के आयोजन में भाग लेने के लिए समर्पित होने का मौका देने पर कार्यक्रम की सराहना की।
Ministry Of Education Launches 3rd Phase Of Yuva Sangam