September 17, 2024

शैमरॉक रोजेंस स्कूल के छात्रों ने बड़े उत्साह से मनाया होली का उत्सव

Date:

Share post:

शैमरॉक रोजेंस स्कूल – राजधानी शिमला के कच्चीघाटी के समीप पत्रकार विहार शैमरॉक रोजेंस स्कूल ने होली का उत्सव बड़े धूम धाम के साथ मनाया। स्कूल के बच्चों ने एक दूसरे पर रंग लगा कर कायर्यक्रम का आगाज किया। स्कूल की प्रधानाचार्य प्रीति चुट्टानी ने बताया कि होली रंगों का एक प्रसिद्ध त्योहार है जो हर साल फागुन के महीने में भारत के लोगों द्वारा बड़ी खुशी के साथ मनाया जाता है। ये ढ़ेर सारी मस्ती और खिलवाड़ का त्योहार है खास तौर से बच्चों के लिये जो होली के एक हफ्ते पहले और बाद तक रंगों की मस्ती में डूबे रहते है।

हिन्दु धर्म के लोगों द्वारा इसे पूरे भारतवर्ष में मार्च के महीने में मनाया जाता है खासतौर से उत्तर भारत में। सालों से भारत में होली मनाने के पीछे कई सारी कहानीयाँ और पौराणिक कथाएं है। इस उत्सव का अपना महत्व है, हिन्दु मान्यतों के अनुसार होली का पर्व बहुत समय पहले प्राचीन काल से मनाया जा रहा है जब होलिका अपने भाई के पुत्र को मारने के लिये आग में लेकर बैठी और खुद ही जल गई। उस समय एक राजा था हिरण्यकशयप जिसका पुत्र प्रह्लाद था और वो उसको मारना चाहता था क्योंकि वो उसकी पूजा के बजाय भगवान विष्णु की भक्ती करता था । इसी वजह से हिरण्यकशयप ने होलिका को प्रह्लाद को अपनी गोद में लेकर आग में बैठने को कहा जिसमें भक्त प्रह्लाद तो बच गये लेकिन होलिका मारी गई।

जबकि, उसकी ये योजना भी असफल हो गई, क्योंकि वो भगवान विष्णु का भक्त था इसलिये प्रभु ने उसकी रक्षा की । षडयंत्र में होलिका की मृत्यु हुई और प्रह्लाद बच गया। उसी समय से हिन्दु धर्म के लोग इस त्योहार को मना रहे है। होली से ठीक एक दिन पहले होलिका दहन होता है जिसमें लकड़ी, घास और गाय के गोबर से बने ढ़ेर में इंसान अपने आप की बुराई भी इस आग में जलाता है। होलिका दहन के दौरान सभी इसके चारों ओर घूमकर अपने अच्छे स्वास्थय और यश की कामना करते है साथ ही अपने सभी बुराई को इसमें भस्म करते है।

इस पर्व में ऐसी मान्यता भी है कि सरसों से शरीर पर मसाज करने पर उसके सारे रोग और बुराई दूर हो जाती है साथ ही साल भर तक सेहत दुरुस्त रहती है। होलिका दहन की अगली सुबह के बाद, लोग रंग बिरंगी होली को एक साथ मनाने के लिये एक जगह इकठ्ठा हो जाते है। इसकी तैयारी इसके आने से एक हफ्ते पहले ही शुरु हो जाती है, फिर क्या बच्चे और क्या बड़े सभी बेसब्री से इसका इंतजार करते है और इसके लिये ढ़ेर सारी खरीदारी करते । यहाँ तक कि वो एक हफ्ते पहले से ही अपने दोस्तों, पड़ोसियों और प्रियजनों के साथ पिचकारी और रंग भरे गुब्बारों से खेलना शुरु कर देते। इस दिन लोग एक दूसरे के घर जाकर रंग गुलाल लगाते साथ ही मजेदार पकवानों का आनंद लेते।

भारत देश त्यौहारों का देशा है यहां भिन्न जाति के लोग भिन्न भिन्न त्यौहार को बड़े उत्साह से मनाया करते है और इन्ही त्यौहार में से एक त्यौहार है होली । भारत में सामान्यता त्यौहार हिंदी पंचाग के अनुसार तनाये जाते है इस तरह होली फाल्गुन माह की पूर्णिम को मनाई जाती है। त्यौहार बंसत ऋतु के स्वागत का त्यौहार माना जाता है। होली में रखें सावधानी कहते हैं कि होली पर दुश्मन भी दोस्त बन जाते हैं और सभी गिले शिकवे मिटाकर एक दूसरे के साथ होली खेलते हैं। यही नहीं होली से कई दिन पहले होली की शुभकामनाएं देने का दौर शुरू हो जाता है।

होली में रखे ये सावधानी होली रंग का त्यौहार है पर सावधानी से मनाया जाना जरूरी है, आजकल रंग में मिलावट होने के कारण कई नुकसान का सामना करना पड़ता है इसलिए गुलाल होली मानना ही सही है। साथ ही भांग में भी अन्य नशीले पदार्थों का मिलना भी आम है इसलिए इस तरह की चीजों से बचना बहुत जरूरी है। गलत रंग के उपयोग से आँखों की बीमारी होने का खतरा भी बड़ रहा है इसलिए रसायन मिश्रित वाले रंग के प्रयोग से बचे। गलत रंग के उपयोग से आँखों की बीमारी होने का खतरा भी बढ़ रहा है इसलिए रसायन मिश्रित वाले रंग के प्रयोग से बचे। घर से बाहर बनी कोई भी वस्तु खाने से पहले सोचे मिलावट का खतरा त्यौहार में और अधिक बढ़ जाता है। सावधानी से एक दुसरे को रंग लगाये, अगर कोई ना चाहे तो जबरदस्ती ना करे, होली जैसे त्यौहारों पा लड़ाई झगड़ा भी बढने लगा है।

शैमरॉक रोजेंस स्कूल के छात्रों ने बड़े उत्साह से मनाया होली का उत्सव

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

Himachal CM Urges Central Government to Release Rs. 23,000 Crore Dues

Chief Minister Thakur Sukhvinder Singh Sukhu said that the state government was laying the foundation of self-reliant Himachal...

Himachal Pradesh Awarded “Highest Achiever State in Overall Hydropower Capacity”

Himachal Pradesh has been awarded the prestigious "Highest Achiever State in Overall Hydropower Capacity" at the Global Renewable...

Himachal Pradesh to Formulate India’s First State Horticulture Policy

Himachal Pradesh will become the first State in the country to formulate its Horticulture Policy aiming to enhance...

Himachal Teck League 2024: Fostering Innovation in Agriculture and Technology

The Himachal Teck League 2024, organized by Vignan Learning Solutions in collaboration with Jaypee University, Waknaghat, concluded on a high note on 14th...