शैमरॉक रोजेंस स्कूल के बच्चों ने राजधानी शिमला के कच्चीघाटी में हिमाचल दिवस का आयोजन किया। स्कूल की प्रधानाचार्या, प्रीति चुट्टानी ने इस अवसर पर बच्चों को हिमाचल प्रदेश के महत्व के बारे में जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि 15 अप्रैल को हिमाचल दिवस का आयोजन किया जाता है, जिस दिन राज्य ने पूर्ण विकसित राज्य के रूप में अपना स्थान बनाया। इस अवसर पर बच्चों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाई और हिमाचल दिवस के कार्ड वितरित किए।

इस समाचार के साथ ही हिमाचल दिवस की उपलक्ष्य में अन्य कार्यक्रमों का भी विवरण दिया गया, जिनमें राज्य की इतिहासिक महत्वपूर्ण घटनाओं की याद की गई। इससे राज्य की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्वता को समझने में बच्चों को मदद मिली।

कृपया ध्यान दें कि हिमाचल दिवस का आयोजन 15 अप्रैल को किया गया था, और इसमें स्कूल के बच्चों ने सजावटी कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। इस समाचार को साझा करके हम सभी ने हिमाचल प्रदेश के गौरव को साझा किया।

शैमरॉक रोजेंस स्कूल में हिमाचल दिवस का धूमधाम से आयोजन

Previous articleमतदाता जागरूकता अभियान: शिमला में स्वीप कार्यक्रम
Next articleCottonians Excel during Successful Marathon Event

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here