शेमरोक रोजेज स्कूल कच्ची घाटी स्कूल ने स्कूल परिसर में दशहरा बड़े धूमधाम के साथ मनाया। स्कूल की प्रधानाचार्य प्रीति चुट्टानी ने बताया दशहरा हिंदू धर्म में मनाया जाने वाला एक महत्वपूर्ण त्यौहार है। यह भारत के सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है। पूरे देश में लोग बड़े उत्साह और प्रेम के साथ दशहरा मनाते हैं। दशहरा का पावन समय सभी के लिए खुशी मनाने का समय होता है। छात्रों को इस त्यौहार का पूरा आनंद लेने के लिए अपने स्कूल और कॉलेजों से 10 दिन की लंबी छुट्टी भी मिलती है। दशहरा! दिवाली से दो या 3 हफ्ते पहले जिससे कि हम 20 दिन पूर्व मानते हैं आता है। विजयदशमी का यह त्यौहार आमतौर पर प्रत्येक वर्ष सितंबर से अक्टूबर के पास मनाया जाता है। विजयदशमी का त्यौहार सभी के लिए खुशी मनाने का अक्षर लेकर आता है। प्रीति चुट्टानी ने कहा स्कूल परिसर में भी बच्चों ने रावण जलाया। दशहरा धूमधाम के साथ मनाया। वहीं बच्चों ने राम, लक्ष्मण,सीता, रावण,मेघनाथ, कुंभकरण की वेशभूषा में प्रस्तुतियां पेश की जिसके पश्चात बच्चों को मिठाइयां बांटी गई।