शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने मलोग में खोला वॉलीबॉल टूर्नामेंट

0
291

शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर जुब्बल क्षेत्र के में नंदपुर पंचायत के अंतर्गत मलोग में मौजूद रहे, जहाँ पर उन्होंने नवयुवक मण्डल मलोग द्वारा आयोजित स्वर्गीय राय सिंह रांटा मेमोरियल पंचायत स्तरीय वॉलीबाल टूर्नामेंट के शुभारम्भ समारोह की अध्यक्षता की जिसमें 35 टीमें भाग ले रही हैं।

रोहित ठाकुर ने नवयुवक मण्डल मलोग के सदस्यों को इस आयोजन पर बधाई दी और कहा कि युवाओं के सर्वांगीण विकास में खेलों का सर्वधिक महत्त्व और योगदान है। हिमाचल जैसे पहाड़ी राज्य में जहाँ बड़े मैदान और खुली जगह की उपलब्धता कम है, वहाँ पर वॉलीबाल, कब्बडी और खो-खो जैसे खेल उपयुक्त माने जाते हैं। इसलिये हम इन खेलों को अपने पारम्परिक खेल भी मानते है। रोहित ठाकुर ने बताया कि जुब्बल क्षेत्र ने वॉलीबाल में एक से बढ़कर एक राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी दिये है। युवाओं से आह्वान करते हुए उन्होंने बताया कि वे बढ़चढ़ कर खेलों में भाग लें और नशे की कुप्रवृति से दूर रहे।

शिक्षा मंत्री ने बताया कि सरकार ने युवाओं को खेल की ओर प्रेरित करने के लिए विभिन्न प्रयास किये हैं और इसी दिशा में खेल छात्रावास जुब्बल के नवनिर्मित भवन को जनता को समर्पित किया गया है। खेल छात्रावास में वॉलीबॉल के साथ-साथ अब कबड्डी और बैडमिंटन का भी प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है जिससे कि राष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएं बच्चों को प्राप्त हो रही हैं। 

शिक्षा मंत्री ने कहा कि पिछले लगभग अढ़ाई वर्षों के कार्यकाल के दौरान वर्तमान कांग्रेस सरकार ने विकास के नये आयाम प्रतिस्थापित किये हैं और उनके विधानसभा सभा क्षेत्र जुब्बल कोटखाई में अभूतपूर्व विकास हुआ है जिसमे सड़क एवं भवन निर्माण और शिक्षा के आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ करने के अतिरिक्त अनगिनत विकास कार्य किये गए हैं। उन्होंने बताया कि नंदपुर पंचायत सेब बागवानी के क्षेत्र में पूरे हिमाचल में अग्रणी स्थान रखती है।

बागवानी बहुल क्षेत्र के मद्देनज़र सड़कों का निर्माण इस क्षेत्र में प्रमुख कार्य है। इसी दृष्टि से इस पंचायत में विभिन्न सड़कों का निर्माण व पासिंग की गई है जिसमे हरिजन बस्ती बझाणु सड़क, सनोली सड़क, बदियार सड़क, राजपुरी सड़कों के अतिरिक्त अणु मंडी से अंटी सड़क का निर्माण एक वैकल्पिक सड़क के रूप में किया गया है।

इसके अतिरिक्त, मलोग-पनेसरी सड़क को भी वित्तपोषण हेतू नाबार्ड को भेजा गया है जिस पर 4 करोड़ 50 लाख रूपये खर्च होने का अनुमान है। रोहित ठाकुर ने स्थानीय युवक मण्डल की मांगो पर आश्वासन देते हुए कहा की शीघ्र ही उनकी मांगों को चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जायेगा। इसके साथ ही उन्होंने युवक मण्डल को 50000 रुपए और जिम के लिए भी समुचित राशि देने की घोषणा की। 

इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य कौशल मुंगटा, अध्यक्ष हिमफेड भीम सिंह झौटा, बीडीसी उपाध्यक्ष यशवंत जस्टा, बीडीसी सदस्य समिला जिकटा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष दीपक कालटा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष जुब्बल विक्रांत सिथटा, स्थानीय पंचायत की प्रधान सुमन ठाकुर, साथ लगती पंचायतों के जनप्रतिनिधि तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। 

Daily News Bulletin

Previous articleकिसानों के साथ अन्याय कर रही सरकार: जयराम ठाकुर
Next articleDr. Jitendra Singh Launches National Blood Bank Drive

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here