जिला पर्यटन विकास अधिकारी कार्यालय की ओर से जिला शिमला के सभी पर्यटन हितधारकों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता पर्यटन विभाग के निदेशक विवेक भाटिया ने की।
बैठक का उद्देश्य प्रदेश सरकार द्वारा पर्यटन क्षेत्र में की जा रही पहलों पर चर्चा करना तथा हितधारकों से सुझाव प्राप्त करना था। विवेक भाटिया ने सभी से सक्रिय रूप से सुझाव देने का आह्वान किया और कहा कि पर्यटन विकास अधिकारियों तथा हितधारकों के बीच समन्वय को मजबूत करना आवश्यक है।
बैठक में हितधारकों ने विभिन्न मुद्दों पर अपने सुझाव साझा किए। कुफरी क्षेत्र से जुड़े हितधारक बलदेव ठाकुर ने बताया कि वन क्षेत्र में पर्यटन संबंधी कुछ गतिविधियाँ नियमन के दायरे में लाने की आवश्यकता है। वहीं, संजय ठाकुर ने ब्लॉगरों द्वारा किए जा रहे नकारात्मक प्रचार को नियंत्रित करने के लिए विभागीय हस्तक्षेप की मांग की।
इसके अलावा, हितधारकों ने फोटोग्राफर और गाइड के लिए पहचान जैकेट उपलब्ध करवाने की भी मांग रखी।
विवेक भाटिया ने कहा कि पर्यटकों के लिए जिला शिमला को अधिक सुगम, सुरक्षित और आकर्षक बनाने के लिए सभी हितधारकों को मिलकर काम करना होगा। खासकर बर्फ़बारी के दौरान पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं और हर संभव सहायता प्रदान करना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।
जिला पर्यटन विकास अधिकारी जगदीश शर्मा ने बताया कि सभी पर्यटन हितधारकों को एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर जोड़ने की दिशा में प्रयास किए जा रहे हैं, जिसमें निजी ऑनलाइन पोर्टल संचालकों की भी सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी।



