जकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान ने हिमाचल प्रदेश राज्य रेडक्रॉस और शिमला रेडक्रॉस शाखा के साथ मिलकर एक दिवसीय “प्राथमिक उपचार” प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया। इस अद्वितीय शिविर में राज्य रेडक्रॉस के मुख्य प्रशिक्षक डॉ. किमी सूद ने संस्थान के प्रशिक्षणार्थियों और स्टाफ को आपदा के समय प्राथमिक उपचार की तकनीकों से अवगत किया।


इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थियों को पट्टी बांधने और Cardiopulmonary resuscitation (CPR) की तकनीक सीखने का मौका मिला। उन्हें सिखाया गया कि कैसे कृत्रिम सांस और छाती पर दबाव डालकर जीवन को बचाया जा सकता है। इस अद्वितीय प्रशिक्षण में आई0टी0आई0 के छात्रों ने भी प्रैक्टिकल तौर पर भाग लिया।


हिमाचल प्रदेश रेडक्रॉस के वीरेन्द्र सिंह एवं शिमला रेडक्रॉस शाखा से सिद्वार्थ कौण्डल ने भी इस प्रशिक्षण में भाग लिया। इस अद्वितीय शिविर में कुल 150 प्रशिक्षणार्थियों और स्टाफ ने शामिल होकर नई तकनीकों का सीखा और इसे अपनाया।
Sukhu Inaugurates Vidhya Samiksha Kendra (VSK) In Partnership With Conve Genius