जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, शिमला ने दो महत्वपूर्ण प्रस्ताव राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को स्वीकृति हेतु भेजने का निर्णय लिया है। ये प्रस्ताव उपायुक्त अनुपम कश्यप की अध्यक्षता में हुई बैठक में पारित किए गए।
पहला प्रस्ताव रोहड़ू क्षेत्र में पब्बर नदी और उसकी सहायक नालों की जियो टैगिंग और बाढ़ संभावित क्षेत्रों की मैपिंग से संबंधित है, जिसकी अनुमानित लागत ₹1.84 करोड़ है। इस अध्ययन से बाढ़ प्रबंधन को और बेहतर बनाया जा सकेगा और प्रभावित क्षेत्रों में आपदा के प्रभाव को न्यूनतम करने की योजना बनेगी।
दूसरे प्रस्ताव के तहत शिमला में कार्ट रोड से अन्नाडेल तक सड़क विस्तारीकरण पर ₹8.56 करोड़ खर्च करने का अनुमान है। इसमें सुरक्षा दीवारें, ड्रेनेज व्यवस्था, क्रैश बैरियर, और सड़क सुदृढ़ीकरण शामिल हैं।
इस बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी (प्रोटोकॉल) ज्योति राणा सहित लोक निर्माण विभाग और जल शक्ति विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे।