February 18, 2025

एसजेवीएन फाउंडेशन द्वारा हिंदी कहानी लेखन प्रतियोगिता का आयोजन

Date:

Share post:

एसजेवीएन फाउंडेशन
एसजेवीएन फाउंडेशन द्वारा हिंदी कहानी लेखन प्रतियोगिता का आयोजन
एसजेवीएन फाउंडेशन द्वारा हिंदी कहानी लेखन प्रतियोगिता का आयोजन

शिमला जिले के सरकारी स्कूलों में कक्षा 3 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए हिंदी कहानी लेखन प्रतियोगिता का आयोजन एसजेवीएन फाउंडेशन द्वारा किया जाएगा। यह प्रतियोगिता बच्चों में रचनात्मकता और स्वयं से बेहतर लेखन क्षमता विकसित करने के लिए की गई है। इस प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों को एक रचनात्मक मंच प्रदान किया जाएगा, जिससे वे अपनी सोच और भावनाओं को लिखने में प्रशिक्षित होंगे। इसके साथ ही, वे अपने विद्यालय जीवन में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए बेहतर लेखन कौशल का विकास करेंगे।

एसजेवीएन करेगा किकली चैरिटेबल ट्रस्ट के सहयोग से कहानी लेखन प्रतियोगिता का आयोजन

भारत के विद्युत उत्पादन का अग्रणी उपक्रम एसजेवीएन ने अपने सामाजिक दायित्व का निवारण करते हुए परियोजनाओं के समीपवर्ती गांवों में विकास के कार्यों को शुरू कर दिया है। इनमें शिक्षा, स्वच्छता, अवसंरचना विकास, सामुदायिक विकास, बाल और महिला विकास और प्राकृतिक आपदाओं से जुड़ी कार्यक्रम शामिल हैं। इस श्रेणी में एक और पहल के रूप में, एसजेवीएन और किकली चैरिटेबल ट्रस्ट सहयोग से एक कहानी लेखन प्रतियोगिता आयोजित करने जा रहे हैं।

कीकली चैरिटेबल ट्रस्ट ने शिक्षा, महिला सशक्तिकरण और सामाजिक उत्थान के क्षेत्र में अपनी दृष्टि बढ़ाते हुए बच्चों के लिए साहित्यिक कार्यक्रमों, कार्यशालाओं और प्रतियोगिताओं का आयोजन करने का निर्णय लिया है। इसी क्रम में ट्रस्ट ने मौलिक कहानी के लिए एक प्रतियोगिता आयोजित की है। प्रविष्टि की अनिवार्य जानकारी को भेजने की अंतिम तारीख 31 मई, 2023 है। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को एक मौलिक कहानी लिखनी होगी, जिसकी शब्द सीमा 1000 से 3000 तक हो सकती है।

एसजेवीएन का परियोजना पोर्टफोलियो का विस्तार

एसजेवीएन, एक अग्रणी विद्युत कंपनी, सीपीएसई के रूप में अपने परियोजना पोर्टफोलियो का विस्तार कर रही है। कंपनी के पोर्टफोलियो में 46,879 मेगावाट कुल परियोजना शामिल हैं। भारत के विद्युत उत्पादन का अग्रणी उपक्रम एसजेवीएन ने अपने सामाजिक दायित्व के साथ संघर्ष करते हुए कई परियोजनाओं को समुदायों के विकास के लिए समर्पित किए हैं। निगम ने अपने निगमित सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के अंतर्गत परियोजनाओं के समीपवर्ती ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा, स्वच्छता, विकास, समुदाय विकास, बाल एवं महिला विकास, प्राकृतिक आपदा संबंधी कार्य किए हैं।

कंपनी का साझा विजन (एसजेवीएन फाउंडेशन)

एसजेवीएन को अपने साझा विजन के हासिल करने के लिए तीव्रता से काम करना होगा। कंपनी की यह साझा विजन है कि वर्ष 2023-24 तक 5000 मेगावाट, 2030 तक 25000 मेगावाट और वर्ष 2040 तक 50000 मेगावाट कंपनी होने के अपने साझा विजन को हासिल करने के लिए तीव्रता से अग्रसर हो। गैर-जीवाश्म ईंधन आधारित ऊर्जा संसाधनों से ऊर्जा उत्पादन करना एसजेवीएन ने अपने साझा विजन में भारत सरकार की प्रतिबद्धता के अनुरूप तैयार किया है। वर्ष 2030 तक गैर-जीवाश्म ईंधन आधारित ऊर्जा संसाधनों से 50% ऊर्जा उत्पादन करने का लक्ष्य है।

एसजेवीएन का सीएसआर के प्रति योगदान

सीएसआर के तहत, एसजेवीएन शिक्षा, स्वास्थ्य, बुनियादी ढांचा विकास, समुदाय विकास, बाल और महिला विकास, प्राकृतिक आपदा साहित्य आदि के क्षेत्र में परियोजनाओं के समीप के ग्रामीण क्षेत्रों में उत्कृष्ट काम कर रही है। निगम अपनी कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी (सीएसआर) को सबसे अधिक जिम्मेदारी से निभा रहा है।

उद्देश्य

संगठन के प्रतिनिधि ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों के मनोवृत्ति और बौद्धिक विकास को बढ़ावा देना है। इसके अलावा, यह उन बच्चों को भी समर्पित है जो लेखन में रुचि रखते हैं और अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन करना चाहते हैं। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य है कि स्कूलों के छात्र-छात्राओं को उनके अद्भुत कहानियों के माध्यम से लेखक बनाया जाए। इसके लिए, युवा लेखकों को एक मंच प्रदान किया जाएगा जहां वे अपनी कहानियों को प्रकाशित करने का अवसर पाएंगे।

प्रतिभागियों को अपनी कहानी के माध्यम से एक अद्भुत मौका मिल रहा है। उन्हें मौलिक कहानी लिखने के लिए एक आवासीय प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिल रहा है।

प्रविष्टि दिनांक

31 मई, 2023 तक उन्हें अपनी कहानी का लेख पीडीएफ प्रारूप में keekli.500@gmail.com पर भेजना होगा। यह सुनहरा मौका उन लोगों के लिए है जो रचनात्मक हैं और अपनी कल्पनाओं को दस्तक देना चाहते हैं।

प्रविष्टि के नियम

प्रतिभागियों को अपनी प्रविष्टि में अपना नाम, कक्षा, स्कूल का नाम, पता, फोन नंबर और ईमेल आईडी शामिल करनी होगी। केवल एक प्रविष्टि स्वीकार्य होगी और उसमें शब्द सीमा 1000 से 3000 तक होगी।

पुरस्कार और प्रमाणपत्र

सभी प्रतिभागियों को एक प्रमाणपत्र दिया जाएगा जो उनके उत्कृष्ट योगदान का प्रमाण होगा। विजेता प्रतिभागियों को एक प्रमाणपत्र के साथ-साथ एक पुस्तक भी पुरस्कृत किया जाएगा।

Daily News Bulletin

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related articles

Manav Sampda Portal: Access Your Departmental Examination Results from HIPA Shimla

A spokesperson of Board of Departmental Examination, HIPA (Shimla) today inform that the result of Departmental Examination conduct...

State Government Implements PIT-NDPS Act to Combat Drug Trade in Himachal Pradesh

Sukhvinder Singh SukhuHealth & Family Welfare Minister Dr. (Col.) Dhani Ram Shandil in a press statement issued from...

UK Investments in Himachal Pradesh: Agro-Industry and Scottish Distillery Expansions

A delegation from the British Deputy High Commission met Chief Minister Thakur Sukhvinder Singh Sukhu at Chandigarh today...

Himachal Pradesh Implements Innovative Measures for Quality Education

The present state government has initiated several innovative measures to ensure quality and inclusive education for students in...