कीकली रिपोर्टर, 11 मई, 2019, शिमला

शिमला के सेंट थॉमस विद्यालय में आज अभिभावक शिक्षक संघ का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाचार्या विधुप्रिया चक्रवर्थी ने की । इस अभिभावक शिक्षक संघ का  मुख्य उद्देश्य स्कूल मैनेजमेंट और अभिभावकों के आपसी ताल-मेल को बढ़ावा देना है। प्रधानाचार्या ने  अभिभावक शिक्षक संघ को सम्बोधित किया और कहा कि  अभिभावक भविष्य के लिए स्कूल की  तरक्की के लिए अपना  प्रस्ताव  दे सकते  है जिससे  विद्यालय का सर्वांगीण विकास होगा और छात्रों को बेहतर शिक्षा प्राप्त होगी।  प्रधानाचार्या ने यह  भी कहा कि  विद्यालय  आने वाले  समय में स्कूल  के  नव-भवन का निर्माण करेंगे।  साथ  ही साथ उन्होंने सोलर ऊर्जा लगाने की भी बात कही  और भारत के प्रधानमंत्री  द्वारा स्किल डेवलेपमेंट और वोकेशल विषय को स्कूल में लागू  करवाने के लिए कहा और विद्यालय ने भी  स्किल डेवलेपमेंट और वोकेशल विषय स्कूल में शुरू किये गए है।

प्रधानाचार्या  के मार्गदर्शन में अभिभावकों द्वारा अभिभावकों  का एक संघ बनाया जिसमे चेयरमैन विद्यालय कि प्रधानाचार्या विधुप्रिया चक्रवर्थी को चुना गया, प्रेजिडेंट राकेश बिष्ट, जो कि शिमला आईटीआई में अस्सिटैंट सेक्रट्रेरी के पद पर तैनात है, सचिव प्रेमलता शर्मा, असिस्टेंट प्रोफेसर साईं बी एड कॉलेज समरहिल में कार्यरत है और विद्यालय की शिक्षिका सुषमा ठाकुर को  खंजाची  चुना गया।

Previous articleअध्यापिकाओं व माताओं संग खूब झूमे नौनिहाल — यूरो किड्स ने मनाया मदर्स डे
Next articleFun Under the Sun as Loretoites Enjoy Fete

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here