कीकली रिपोर्टर, 14 जुलाई, 2019, शिमला
शिमला जिला जूडो प्रतियोगिता में स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स शिमला अपने बेहतर प्रदर्शन के दम पर ओवरऑल चैंपियन का खिताब हासिल करने में कामयाब रहा। जिला भर से कुल 150 प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में भाग लेते हुए अपना खेल प्रदर्शन दिखाकर वाहवाही लूटी । रोहड़ू ने प्रतियोगिता में दूसरा स्थान प्राप्त किया ।
जिला जूडो प्रतियोगिता के समापन अवसर पर केतन नेगी व् रमन केस्टा ने मुख्यातिथि के रूप में अपनी मौजूदगी दर्ज करते हुए प्रतिभागियों का हौंसला बढ़ाया व् खिलाडियों की खेल भावना को सराहा । इस अवसर पर मुख्यातिथि ने अपने संबोधन में जूडो खेल को बच्चों के मानसिक व् शारीरिक विकास के लिए महत्वपूर्ण करार दिया । उन्होंने खेल को नशे जैसी बुराई पर कठोर प्रहारक व् शक्तिशाली सुरक्षा कवच करार दिया । इस अवसर पर मुख्यातिथि ने जिला जूडो संघ को प्रोत्साहन स्वरूप 51,000 की राशि प्रदान की ।
प्रतियोगिता में 25 किलो ग्राम वर्ग में मोहित ने पहला जबकि रोहन ने दूसरा व् वंश ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ।
30 किलोग्राम वर्ग में कनिष्क पहले स्थान पर व् निखिल दूसरे और रोहड़ू के ऋषभ तीसरे स्थान पर रहे ।
35 किलोग्राम वर्ग में तन्वी ने पहला स्थान झटका जबकि अनंतिया दूसरे व् भूमिका तीसरे स्थान पर रहीं ।
इसी तरह 40 किलोग्राम वर्ग में दृष्टि नेगी प्रथम तो सलोनी दूसरे स्थान पर रही।
44 किलोग्राम वर्ग में रोहड़ू की कृतिका प्रथम तो कॉम्पलेक्स की ईशा कटोच ने दूसरा स्थान प्राप्त किया ।
45 किलोग्राम वर्ग में विर्जुन पहले, अजय दूसरे व् आशीष तीसरे स्थान पर रहे ।
48 किलोग्राम वर्ग में नितिका प्रथम, लक्षिता द्वितीय व् ईशा ने तीसरा स्थान प्राप्त किया ।
56 किलोग्राम वर्ग में केशव ने पहला तो वहीँ परीक्षित दूसरे जबकि अक्षय तीसरे स्थान पर रहे ।
66 किलोग्राम वर्ग में दक्ष प्रथम, राज द्वितीय व् रामपुर के मोहित ने तृतीय स्थान हासिल किया ।
55 किलोग्राम वर्ग में काम्प्लेक्स से आर्या ने पहला स्थान प्राप्त किया जबकि रामपुर के अमनदीप ने दूसरा व् लोरेटो पब्लिक स्कूल के निखिल तीसरा स्थान प्राप्त करने में सफल रहे ।