डा. हिमेन्द्र बाली, प्राचार्य नारकण्डा

विश्व पर्यावरण दिवस पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नारकण्डा में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गये. इस अवसर पर्यावरण का संदेश देते हुए बच्चों ने नारकण्डा बाजार में रैली का आयोजन किया गया. इसके उपरान्त  एलिमेन्टरी और सकेंडरी वर्ग में पैंटिग, स्लोगन लेखन व पोस्टर लेखन की स्पर्धा का आयोजन किया गया. एलिमेंटरी वर्ग में बच्चों ने इस वर्ष की थीम “केवल पृथ्वी” विषय पर एक से एक बढ़कर पैटिंग, नारा लेखन व पोस्टर लेखन पर आकर्षक प्रविष्टियां देकर कार्यक्रम को रोचक बनाया. विभिन्न स्पर्धाओं  में प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे प्रतिभागियों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया.

दूसरे सत्र में  शिक्षा संवाद के अंतर्गत अविभावकों के साथ बैठक का आयोजन किया गया. इस सत्र में शैक्षणिक सत्र की गतिविधियों, विद्यालय गतिविधि पंचांग व विद्यार्थियों की शैक्षणिक स्तर पर विस्तार से चर्चा हुई. विद्यालय प्रबंधन समिति की इस सामान्य बैठक में कार्यकारिणी के रिक्त पड़े पदों को सर्वसम्मति से भरा गया. बैठक में मोबाईल के लाभ- हानियों पर विस्तार से चर्चा हुई. प्रधानाचार्य डा. हिमेन्द्र बाली ने अविभावकों का आह्वान किया कि वे बच्चों में उच्च संस्कार भर कर उनमें अपने ध्येय को निश्चित करने का  प्रयत्न करे. बैठक का संचालन एस एम सी प्रभारी निशा कुमारी ने किया.

इस अवसर पर एस एस ए प्रभारी सुजीता ठाकुर ने बच्चों के होम वर्क को संजीदगी के साथ घर में अविभावकों द्वारा जांचने का आह्वान किया. प्रधानाचार्य ने इस सत्र में स्कूल मैगजीन के प्रकाशन की घोषणा करते हुए अविभावकों को विद्यार्थियों में सृजनात्मकता पैदा करने का आग्रह किया. आज के बैग फ्री नानाविध कार्यक्रम के तीसरे सत्र में अंतर्सदनीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. विश्व पर्यावरण दिवस के इस आयोजन को सफल बनाने में इको क्लब प्रभारी सुशील चंदेल व एन एस एस प्रभारी वृजभूषण कैंथला ने आयोजन को सफल बनाने में अहम् भूमिका निभाई.

Previous articlePride Month Celebration in Shimla: Colorful Magic Created & Curated in Maya Bazaar
Next articleGauri, Anadya, Stavya, Pritha Thrill the Literati with their Analyses of ‘Your Seasons My Seasons’, Badla Mausam Bagal Gaye Hum’ Book

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here