SunRock Play School

कीकली रिपोर्टर, 20 मार्च, 2019, शिमला

सनरॉक प्ले स्कूल, शिमला, में होली पर्व का आयोजन बड़े हर्षोल्लास से किया गया, जिसमे नन्हे-नन्हे बच्चों ने एक दुसरे पर गुलाल डाल कर खूब धमाल मचाया I इस अवसर पर उपस्थित बच्चों के अभिभावकों ने भी उत्साह पूर्वक इस धमा चोकड़ी में भाग लिया I होली के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए प्रिंसिपल शैलजा अमरेईक ने कहा कि होली रंगों का त्योहार है जिसे हर साल फागुन (र्चमा)  के महीने में हिन्दू धर्म के लोग बड़ी धूमधाम से मनाया जाता  है । उत्साह से भरा ये त्योहार हमारे लिये एक दूसरे के प्रति स्नेह और निकटता लाता है। इसमें लोग आपस में मिलते है, गले लगते है और एक दूसरे को रंग और अबीर लगाते है, इस दिन पर हम लोग खासतौर से बने गुजिया, पापड़, हलवा, पानी-पूरी, दही-बड़े आदि खाते है। होली उत्सव के एक दिन पहले होलिका दहन किया जाता है।

प्रिंसिपल अमरेईक ने कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम इस नवोदित प्ले स्कूल द्वारा आयोजित किये जाते रहेंगे I इस अवसर पर छोटे-छोटे बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में बढ़-चढ़ कर भाग लिया व खूब मस्ती की तथा नन्हे मुन्नों को मिठाइयाँ भी बांटी गयी I

SunRock Play School

Previous articleआपसी सामंजस्य से ही फीस मुद्दे के सुलझने की आस — प्रधानाचार्या संतोष बांटा
Next articleशैमरॉक रोजेंस स्कूल के बच्चों ने मनाई होली  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here