सनरॉक प्ले स्कूल(SunRock Play School),फ्रेंड्स कॉलोनी ,नज़दीक संकट मोचन मंदिर ,शिमला, में रक्षाबंधन का पावन त्यौहार  बड़े धूम-धाम से मनाया  गया जिसमे सभी  बच्चों ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया इस अवसर पर  समस्त बच्चों ने एक दुसरे को राखी बांधी  तथा उपहार दिए

सनरॉक प्ले स्कूल की प्रधानाचार्य, शैलजा अमरेईक ने इस अवसर पर समस्त बच्चों को मिठाईयां बांटी  तथा इस पावन त्यौहार के बारे में विस्तृत जानकारी दी तथा इस त्यौहार के महत्त्व के बारे में बताया तथा कहा कि सनरॉक प्ले स्कूल में इस तरह के आयोजन समय-समय पर किये जाते रहते हैं, जिससे कि  बच्चों को अपनी संस्कृति व संस्कारों से भी अवगत करवाया जा सके व अच्छी से अच्छी शिक्षा प्रदान की जा सके तथा सर्वांगीण विकास किया जा सके स्टाफ की अन्य सदस्य इशरा, मीरा व बिना आदि ने भी इस पावन अवसर का आनंद लिया व इस आयोजन में बढ़-चढ़ कर भाग लिया प्रधानाचार्य, शैलजा अमरेईक ने यह भी जानकारी दी कि  सनरॉक प्ले स्कूल में नर्सरी, के०जी० व क्रेच की    तथा है  उपलब्ध भी सुविधा 2022-23 के सत्र के लिए प्रवेश की प्रक्रिया जारी है व  कहा कि सनरॉक प्ले स्कूल के बच्चों के लिए परिवहन की सुविधा (Transportation) उपलब्ध करवाई जा रही है।

 

Previous articleअंतर्राष्ट्रीय युवा दिवस अभियान
Next articleCM Launches Theme Song of Har Ghar Tiranga-Shaan Tiranga

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here