सनरॉक प्ले स्कूल, गुम्मा में रक्षाबंधन का पर्व हर्षोल्लास और सांस्कृतिक उल्लास के साथ मनाया गया। इस विशेष अवसर पर स्कूल परिसर में बच्चों ने न केवल एक-दूसरे को राखियाँ बाँधीं बल्कि स्वयं द्वारा बनाई गई राखियों से इस पर्व को और भी विशेष बना दिया।
कार्यक्रम में सभी बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और एक-दूसरे को उपहार भी भेंट किए। स्कूल की प्रधानाचार्य शैलजा अमरेईक ने बच्चों को मिठाइयाँ वितरित कीं और रक्षाबंधन पर्व के महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि ऐसे आयोजनों के माध्यम से बच्चों को भारतीय संस्कृति और पारंपरिक मूल्यों से अवगत कराने का प्रयास किया जाता है, जिससे उनका सर्वांगीण विकास सुनिश्चित हो सके।
इस अवसर पर बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ एवं लघु नाटक भी प्रस्तुत किए गए, जिन्हें सभी उपस्थित अभिभावकों व शिक्षकों ने खूब सराहा। स्कूल स्टाफ के सदस्यों ने भी पूरे उत्साह के साथ आयोजन में भाग लिया और बच्चों के साथ मिलकर पर्व की खुशियाँ साझा कीं।
प्रधानाचार्य ने यह भी बताया कि स्कूल में क्रेच की सुविधा उपलब्ध है, तथा प्ले-वे, नर्सरी और के.जी. कक्षाओं के लिए 2025 सत्र में प्रवेश की प्रक्रिया चल रही है।