सनरॉक प्ले स्कूल, गुम्मा में सोमवार को राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस (Doctor’s Day) हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर नन्हे-मुन्ने बच्चों, अभिभावकों और स्कूल स्टाफ ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल की प्रधानाचार्य शैलजा अमरैईक ने किया। उन्होंने बच्चों को बताया कि भारत में 1 जुलाई को डॉ. बिधान चंद्र रॉय की जयंती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस मनाया जाता है। यह दिन डॉक्टरों के समर्पण और सेवा भावना को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. दिनेश, दंत चिकित्सक (सीएचसी कोटखाई) ने बच्चों और अभिभावकों को दांतों की सफाई और देखभाल के बारे में जानकारी दी। दंत स्वास्थ्य जांच के बाद बच्चों को पुरस्कार भी वितरित किए गए:
-
प्रथम पुरस्कार: हेज़ल झींगटा
-
द्वितीय पुरस्कार: अड्विक जोशी
-
तृतीय पुरस्कार: हृत्वी चौहान
इस अवसर पर बच्चों ने लघु नाटक और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिन्हें मुख्य अतिथि और अभिभावकों ने खूब सराहा।
प्रधानाचार्य शैलजा अमरैईक ने बताया कि स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में लगातार उत्कृष्ट कार्य कर रहा है। उन्होंने यह भी जानकारी दी कि विद्यालय में क्रेच सुविधा उपलब्ध है, और प्ले-वे, नर्सरी व केजी कक्षाओं में प्रवेश प्रक्रिया जारी है। उन्होंने क्षेत्रवासियों की उम्मीदों पर खरा उतरने का भरोसा दिलाया।