शुराला शिमला ने कॉलेज परिसर शुराला में वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया। इस अवसर पर कॉलेज प्राचार्य डॉ  कृष्णा चौहान, मुख्य अतिथि श्री मोहित सूदनिदेशक,शिमला नर्सिंग कॉलेज,  डॉ किमी सूदसचिव, शिमला नर्सिंग कॉलेज,श्री दिनेश चौहानप्रबंधक, शिमला नर्सिंग कॉलेज,संकाय और शिमला नर्सिंग कॉलेज छात्राओं,संकाय और छात्राओं के साथ सभी हरे, स्वच्छ, सुरक्षित और स्वस्थ वातावरण के लिए एक साथ आए। इ्स अवसर पर मुख्य अतिथि श्री मोहित सूदनिदेशक, ने Hydranjia का एक पौधा पेड़ लगाकार कार्यक्रम का शुभारम्भ किया और कहा कि हर एक व्यक्ति को प्रतिदिन एक न एक वृक्ष लगाना आवश्यक ही नही है बल्कि इसकी देखभाल भी करना जरूरी है   जिससे कि हमारा पर्यावरण संरक्षित हो सके।

उन्होंने जोर देकर कहा कि कॉलेज की छात्राओं को पौधे लगाने और जागरूकता कार्यक्रमों से जुड़ा होना चाहिए जो कि नागरिकों को पेड़ों को लगाकर पर्यावरण की रक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के लिए महत्वपूर्ण कारक हैं। पेड़ रोपने वाले अन्य लोगों में शिमला नर्सिंग कॉलेज इको क्लब,संकाय और छात्राएं भी शामिल थी! छात्राओं ने  रोपण में बहुत उत्साह दिखाया और  उन्हें पता था कि उनके इस वृक्षारोपण से क्या लाभ `होगे इससे मिट्टी का कटाव भी कम होगा और परिसर सुंदर दिखेगा । पेड़, झाड़ियां या फूल, पूरे पौधे समग्र वायु गुणवत्ता में सुधार के लिए प्रसिद्ध हैं, पौधे वायुशुद्धिकरण गुणों को साबित करता है, जो पारंपरिक कार्बन डाइऑक्साइड के साथ वाष्पशील कार्बनिक यौगिकों (वीओसी) जैसी हानिकारक गैसों को अवशोषित करने में सक्षम हैं। प्रिंसिपल शिमला नर्सिंग कॉलेज, कृष्णा चौहान ने कहा कि वृक्षारोपण समुदाय के लिए बहुत महत्वपूर्ण है और उन्होंने कॉलेज की छात्राओं को भी इस सराहनीय कार्य के लिए  बंधाई दी! और साथ यह भी कहा कि हम सभी केवल कपड़े के बैग का उपयोग करे और शिमला को पॉलीथीन मुक्त क्षेत्र बनाने का संकल्प करें

Previous articlePM to Declare 44th Chess Olympiad Open in Chennai tomorrow
Next articleAchieving Sustainable Development Goals

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here